फेसबुक, ट्विटर, गूगल, एमेजॉन और एप्पल ने इमरान सरकार को दी चेतावनी, जानिए कारण

By भाषा | Updated: February 29, 2020 20:00 IST2020-02-29T20:00:25+5:302020-02-29T20:00:25+5:30

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार ने सोशल मीडिया गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नए नियमों की घोषणा की है और सभी डिजिटल कंपनियों तथा सोशल मीडिया मंचों को नए नियमों का पालन करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है।

Facebook, Twitter, Google, Amazon and Apple warn the Imran government | फेसबुक, ट्विटर, गूगल, एमेजॉन और एप्पल ने इमरान सरकार को दी चेतावनी, जानिए कारण

नए नियमों पर संसद में चर्चा नहीं हुई और इन्हें मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।

Highlightsइंटरनेट की दिग्गज कंपनियों ने पाकिस्तान में सेवाएं नहीं देने की चेतावनी दी।किसी भी प्रावधान का पालन नहीं होने पर कंपनी को पचास करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा।

इंटरनेट की दिग्गज कंपनियों फेसुबक, गूगल और ट्विटर ने सरकार द्वारा पेश नए सेंसरशिप नियमों के बाद पाकिस्तान में अपनी सेवाएं स्थगित करने की चेतावनी दी है। मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गई है।

दरअसल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार ने सोशल मीडिया गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नए नियमों की घोषणा की है और सभी डिजिटल कंपनियों तथा सोशल मीडिया मंचों को नए नियमों का पालन करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है। नए नियमों के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को जरूरत पड़ने पर कोई भी जानकारी अथवा आंकड़े निर्दिष्ट जांच एजेंसी को मुहैया कराने पड़ेंगे।

किसी भी प्रावधान का पालन नहीं होने पर कंपनी को पचास करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा। ‘न्यूज इंटरनेशनल’ ने अपनी एक खबर में कहा कि एशिया इंटरनेट कोएलिशन (एआईसी), जिसमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल, एमेजॉन, एप्पल व अन्य दिग्गज कंपनियां शामिल हैं, ने प्रधानमंत्री इमरान खान को 15 फरवरी को पत्र लिखकर सोशल मीडिया के लिए नए नियमों में सुधार की सरकार से अपील की थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नियमों में सुधार नहीं होने की सूरत में कंपनियों ने देश में सेवाएं नहीं देने की चेतावनी दी है। एआईसी ने नए नियमों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नए नियमों को लाने से पहले सरकार ने पक्षकारों को भरोसे में नहीं लिया। इन नए नियमों पर संसद में चर्चा नहीं हुई और इन्हें मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।

इससे पहले मंगलवार को शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने कहा था कि विधेयक को अभी मंजूरी नहीं दी गई है और इसमें सुधार के लिए बैठकें की जा रही हैं। 

Web Title: Facebook, Twitter, Google, Amazon and Apple warn the Imran government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे