विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएई के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 5, 2021 00:29 IST2021-12-05T00:29:24+5:302021-12-05T00:29:24+5:30

External Affairs Minister Jaishankar meets top leaders of UAE | विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएई के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएई के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की

अबू धाबी, चार दिसंबर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से मुलाकात की और विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

जयशंकर यहां ''हिंद महासागर: पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था, महामारी'' विषय वाले पांचवें 'हिंद महासागर सम्मेलन' में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

जयशंकर ने अबूधाबी के युवराज के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ''आज, मेरी मेजबानी के लिए एचएच मोहम्मद बिन जायद का धन्यवाद। संयुक्त अरब अमीरात की स्वर्ण जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें बधाई दी।''

उन्होंने कहा, '' विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारी करीबी साझेदारी नयी ऊंचाइयों को छुएगी।''

इससे पहले, जयशंकर ने यूएई और ओमान के अपने समकक्षों से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: External Affairs Minister Jaishankar meets top leaders of UAE

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे