टैक्सी में अलग परिस्थितियों में विस्फोट होने पर और अधिक नुकसान हो सकता था : ब्रिटिश पुलिस
By भाषा | Updated: November 19, 2021 18:21 IST2021-11-19T18:21:30+5:302021-11-19T18:21:30+5:30

टैक्सी में अलग परिस्थितियों में विस्फोट होने पर और अधिक नुकसान हो सकता था : ब्रिटिश पुलिस
लंदन,19 नवंबर (एपी) ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि लीवरपूल में एक टैक्सी में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की जान लेने वाले देसी बम में छर्रे थे और यदि इसमें अलग परिस्थितियों में विस्फोट हुआ होता तो कई लोग घायल होते या अधिक संख्या में लोगों की मौत हो सकती थी।
टैक्सी में विस्फोट होने पर बम बनाने वाले संदिग्ध व्यक्ति एमाद अल स्वीलमीन (32) की मौत हो गई, जो उसमें यात्री के रूप में सवार था। वहीं, टैक्सी चालक धमाके में घायल हो गया। घटना रविवार को लीवरपूल वीमेन्स हॉस्पिटल के बाहर हुई।
उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में आतंकवाद रोधी पुलिस प्रमुख रस जैक्सन ने शुक्रवार को कहा कि बम घर में तैयार विस्फोटकों से बनाया गया था और इसमें छर्रे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यदि इसमें अलग परिस्थितियों में विस्फोट हुआ होता तो कई लोग घायल होते या अधिक संख्या में लोगों की मौत होती।’’
जैक्सन ने कहा कि पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि क्या बम में गैरइरादतन विस्फोट हुआ, जब वाहन आगे बढ़ा या रूका।
पुलिस ने बताया कि स्वीलमीन मूल रूप से इराक का रहने वाला था और वह कम से कम छह महीने से बम बनाने की सामग्री जुटा रहा था तथा ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अकेले ही यह कार्य किया।
पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि अतीत में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर स्वीलमीन का इलाज हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।