दक्षिणी रूस में विस्फोट से सुपरमार्केट की इमारत ध्वस्त
By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:00 IST2021-02-12T15:00:39+5:302021-02-12T15:00:39+5:30

दक्षिणी रूस में विस्फोट से सुपरमार्केट की इमारत ध्वस्त
मास्को, 12 फरवरी (एपी) दक्षिणी रूस के व्लादिकावकाज शहर में संभवत: गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में एक सुपरमार्केट की इमारत ध्वस्त हो गई।
रूसी संवाद समितियों ने बताया कि इस विस्फोट में संभवत: कोई भी हताहत नहीं हुआ।
सरकारी संवाद समिति ‘तास’ ने बताया कि विस्फोट के समय एक व्यक्ति इमारत में था। उसे मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया।
उसने बताया कि यह विस्फोट सुपरमार्केट में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में तड़के हुआ। इस सुपरमार्केट में कई अन्य दुकानें एवं कार्यालय भी थे।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह विस्फोट संभवत: गैस रिसाव के कारण हुआ। इस विस्फोट में इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई और इसके पास स्थित कई आवासीय इमारतों की खिड़कियां टूट गईं।
रूस की जांच समिति ने मामले की प्रारंभिक जांच आरंभ कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।