क्वाड शिखर सम्मेलन में कोविड-19 टीके को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने की उम्मीद: अमेरिका

By भाषा | Updated: March 11, 2021 10:09 IST2021-03-11T10:09:34+5:302021-03-11T10:09:34+5:30

Expected to reach a decision on Kovid-19 vaccine at Quad summit: US | क्वाड शिखर सम्मेलन में कोविड-19 टीके को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने की उम्मीद: अमेरिका

क्वाड शिखर सम्मेलन में कोविड-19 टीके को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने की उम्मीद: अमेरिका

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 11 मार्च भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेताओं के बीच शुक्रवार को होने वाले पहले क्वाड (चतुष्पक्षीय) शिखर सम्मेलन में कोरोना वायरस टीके को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने की संभावना है। अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने बुधवार को यह संकेत दिया।

अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने संसद में सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘‘शुक्रवार को क्वाड की बैठक होने वाली है। मुझे और (अमेरिकी) राष्ट्रपति जो बाइडन को उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन में टीके को लेकर कोई निष्कर्ष निकलकर आयेगा। टीके तक अधिक से अधिक पहुंच बनाने के लिए हम एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय कारक के तौर पर खुद को स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

भारतवंशी अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा के सवाल का जवाब देते हुए ब्लिंकन ने ये बातें कहीं।

बेरा ने कहा, ‘‘मैं क्वाड के महत्व और भारत, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ क्षेत्र में हमारे क्वाड संबंधों पर प्रशासन की भूमिका के महत्व को भी रेखांकित करना चाहता हूं, लेकिन पहले मैं एक डॉक्टर हूं और आप जानते हैं कि एक डॉक्टर होने के नाते मेरी रूचि महामारी से निपटने में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर रही है।’’

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ‘कोवैक्स’ अभियान में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पर्याप्त संसाधनों एवं अरबों डॉलर का योगदान दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर अमेरिकी का टीकाकरण हो और यह हमारी प्राथमिकता है।’’

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘बाइडन प्रशासन ने भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चतुष्पदीय सुरक्षा संवाद पर पहली मंत्रिस्तरीय बैठक की और इस सप्ताह शुक्रवार को हम नेतृत्व स्तर पर शिखर सम्मेलन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expected to reach a decision on Kovid-19 vaccine at Quad summit: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे