संग्रहालय में 200 साल में कार्टूनों में दिखाए गए श्वानों की प्रदर्शनी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:09 IST2021-07-02T20:09:50+5:302021-07-02T20:09:50+5:30

Exhibition of dogs shown in cartoons in the museum in 200 years | संग्रहालय में 200 साल में कार्टूनों में दिखाए गए श्वानों की प्रदर्शनी

संग्रहालय में 200 साल में कार्टूनों में दिखाए गए श्वानों की प्रदर्शनी

कोलंबस, दो जुलाई (एपी) उन्नीस सौ सत्तर के बीटल बैले कार्टूनों की कॉमिक्स का प्रसिद्ध पात्र सार्ज कागजी कार्रवाई में हुई एक गलती के लिए वर्दी पहनने वाले अपने कुत्ते ‘ओटो’ को फटकार लगाता है।

सार्ज कहता है, “सोचो, ओटो, सोचो” जिसके जवाब में उदास ओटो कहता है, “हम सब स्नूपी नहीं हो सकते।” स्नूपी एक और कॉमिक्स के खोजी कुत्ते के चरित्र का नाम है।

प्रसिद्ध कॉमिक्स के इन दोनों कुत्तों के चरित्रों समेत कई अन्य तस्वीरों को विश्व के सबसे बड़े कार्टून संग्राहलय में प्रदर्शनी में लगाया गया है, जो कार्टून जगत के इतिहास में श्वानों के इतिहास की नयी प्रस्तुति का हिस्सा है।

ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के बिली आयरलैंड कार्टून लाइब्रेरी एवं म्यूजियम में “द डॉग शो : टू सेंचुरीज ऑफ कैनाइन कार्टून्स” अक्टूबर तक जारी रहेगा।

प्रदर्शनी का विचार उस वक्त आया था, जब मर्माड्यूक के रचयिता, दिवंगत ब्रैड एंडर्सन ने 2018 में अपना संग्रह दान किया था जिसमें 1954 से 2010 तक 16,000 मूल मर्माड्यूक कार्टून, अन्य मौलिक कलाएं, कारोबारी पत्र, प्रशंसकों के मेल और पुस्तकें शामिल हैं।

संग्रहालय के समन्वयक एनी ड्रोज्ड के मुताबिक, कुत्तों से संबंधित तस्वीरों के लिए संग्रहालय के व्यापक संग्रह की गहराई को तलाशने की संभावनाओं पर बातचीत शुरू हो गई थी।

ड्रोज्ड ने कहा, “कई कॉमिक्स और पत्रिकाएं हैं और उनमें कुत्तों के पात्रों के विभिन्न उदाहरण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exhibition of dogs shown in cartoons in the museum in 200 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे