यूरोपीय संघ ने कोविड-19 का टीका यूरोप के बाजार में उतारने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 00:56 IST2020-12-22T00:56:39+5:302020-12-22T00:56:39+5:30

European Union allows Kovid-19 vaccine to be marketed in Europe | यूरोपीय संघ ने कोविड-19 का टीका यूरोप के बाजार में उतारने की अनुमति दी

यूरोपीय संघ ने कोविड-19 का टीका यूरोप के बाजार में उतारने की अनुमति दी

एम्सटर्डम, 21 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ ने बायोएनटेक और फाइजर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 टीके को 27 देशों के संगठन (यूरोपीय संघ) के बाजार में उतारने की सोमवार को औपचारिक रूप से अनुमति दे दी। आशा की जा रही है कि टीके के बाजार में आने के बाद सभी सदस्य देश क्रिसमस के बाद अपने नागरिकों को महामारी से बचाव का पहला टीका लगाना शुरू करेंगे।

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि टीका सभी सुरक्षा और गुणवत्ता मानदंडों पर खरा उतरता है, इसके कुछ ही घंटे बाद यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग ने टीके को बाजार में उतारने की अनुमति दे दी। आशा की जा रही है ब्रसेल्स को टीके को बाजार में उतारने के लिए नियम तय करने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है।

यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सला वोन डे लेयेन ने कहा, ‘‘जैसा कि हमने वादा किया था, यह टीका यूरोपीय संघ के सभी देशों में एक साथ, एक समान शर्त पर उपलब्ध होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद मुश्किल साल का सुखद अंत है, आखिरकार अब हम कोविड-19 के इस अध्याय का पन्ना पलटने के लिए तैयार हैं।’’

लेयेन ने कहा कि टीके की आपूर्ति इस शनिवार से शुरू हो जाएगी और पूरे यूरोपीय संघ में 27 से 29 दिसंबर के बीच टीका लगना शुरू हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Union allows Kovid-19 vaccine to be marketed in Europe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे