ईयू ने तुर्की में रह रहे शरणार्थियों के वित्तपोषण की योजना को हरी झंडी दी

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:16 IST2021-06-25T19:16:23+5:302021-06-25T19:16:23+5:30

EU approves plan to finance refugees living in Turkey | ईयू ने तुर्की में रह रहे शरणार्थियों के वित्तपोषण की योजना को हरी झंडी दी

ईयू ने तुर्की में रह रहे शरणार्थियों के वित्तपोषण की योजना को हरी झंडी दी

ब्रसेल्स, 25 जून (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) ने तुर्की को वहां रह रहे सीरियाई शरणार्थियों की सहायता और सीमा सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को अगले कुछ सालों में तीन अरब यूरो (करीब 26.69 हजार करोड़ रुपये) देने की योजना को हरी झंडी दे दी।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बताया, ‘‘यह राशि पूर्व में मंजूर तीन अरब यूरो के अतिरिक्त होगी और इसके बाद लेबनान और जॉर्डन की भी मदद की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि इस योजना को ईयू की कार्यकारी इकाई ने तैयार किया है और ‘‘ जल्द ही इसे औपचारिक रूप से अनुमोदित किया जाएगा।’’

तुर्की ने इस पर ठंडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह यूरोपीय लोगों का ‘‘ईयू की अपनी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का तरीका है।’’

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईयू में करीब 10 लाख प्रवासी दाखिल हुए थे जिनमें से कई अशांत सीरिया और इराक से हैं। भारी संख्या में लोग तुर्की के रास्ते यूनान के द्वीपों पर पहुंचे और इसकी वजह से ईयू में सबसे बड़ा राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया था।

तुर्की का मानना है कि इस समय उसके इलाके में सीरिया के 37 लाख लोगों ने शरण ली है। लेबनान और जॉर्डन में भी हजारों लोगों ने शरण ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU approves plan to finance refugees living in Turkey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे