इथोपिया की राजधानी तिगरे में फिर हमला, तीन बच्चों समेत छह की मौत

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:51 IST2021-10-28T20:51:48+5:302021-10-28T20:51:48+5:30

Ethiopia's capital Tigra attacked again, six including three children died | इथोपिया की राजधानी तिगरे में फिर हमला, तीन बच्चों समेत छह की मौत

इथोपिया की राजधानी तिगरे में फिर हमला, तीन बच्चों समेत छह की मौत

नैरोबी, 28 अक्टूबर (एपी) इथोपिया सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश की राजधानी तिगरे में फिर से हवाई हमला किया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह कई दिनों तक इसी प्रकार के हमले हुए थे। तिगरे के एक प्रवक्ता ने कहा कि ताजा हमले में छह लोगों की मौत हो गई।

सरकार के प्रवक्ता लेगेस तुलु ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हवाई हमले में मेकेले शहर में एक स्थल को निशाना बनाया गया जिसका विरोधी सेनाएं हथियार बनाने में उपयोग करती रही हैं। प्रवक्ता ने कहा कि उक्त स्थल ‘मेफ्सीन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग’ का है जहां गत सप्ताह भी हमला किया गया था।

तिगरे के प्रवक्ता नहुसेनाये बेलाय ने कहा कि हमले में सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और इसमें असैन्य नागरिकों के आवास को क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि छह लोग मारे गए हैं और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ethiopia's capital Tigra attacked again, six including three children died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे