बाइडन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट, डिजिटल परेड का होगा आयेाजन

By भाषा | Updated: January 4, 2021 13:46 IST2021-01-04T13:46:41+5:302021-01-04T13:46:41+5:30

Escort for President, Digital Parade to be held at Biden's opening ceremony | बाइडन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट, डिजिटल परेड का होगा आयेाजन

बाइडन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट, डिजिटल परेड का होगा आयेाजन

(ललित के झा)

वाशिंगटन, चार जनवरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को ‘यूएस कैपिटोल’ में एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद व्हाइट हाउस के ‘ईस्ट फ्रंट’ पर ‘पास इन रिव्यू’ होगा। व्हाइट हाउस तक राष्ट्रपति के लिए एस्कॉर्ट का आयोजन होगा जबकि पूरे देश में डिजिटल परेड आयोजित किए जाएंगे।

यूएस कैपिटोल के ‘वेस्ट फ्रंट’ पर आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रथम महिला जिल बाइडन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ सेना के सदस्यों के साथ ‘ईस्ट फ्रंट’ पर ‘पास इन रिव्यू’ में शामिल होंगे।

‘पास इन रिव्यू’ एक पुरानी सैन्य परंपरा है जो नए कमांडर इन चीफ को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को प्रतिबिम्बित करती है। इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सैन्य बलों की तैयारी की समीक्षा करते हैं।

उद्घाटन समारोह में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

उद्घाटन समिति (पीआईसी) के सीईओ टोनी एलेन ने रविवार को कहा, ‘‘यह विविध, समावेशी और एकजुट देश के प्रति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति हैरिस की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए देशभर में अमेरिकियों के साथ काम करने का उत्साहजनक अवसर है।’’

उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके बाद, वाहनों का काफिला राष्ट्रपति को ‘फिफ्टींथ स्ट्रीट’ से व्हाइट हाउस तक लेकर जाएगा। इस दौरान सेना की हर शाखा को काफिले में शामिल किया जाएगा।

महामारी के मद्देनजर पीआईसी अमेरिका में एक डिजिटल परेड की व्यवस्था करेगी, जिसका अमेरिकियों के लिए टीवी पर प्रसारण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Escort for President, Digital Parade to be held at Biden's opening ceremony

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे