इंगलैंड ने हृदय कैंसर के मरीजों के लिए पांच मिनट वाला उपचार पेश किया

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:29 IST2021-04-04T19:29:37+5:302021-04-04T19:29:37+5:30

England offers five-minute treatment for heart cancer patients | इंगलैंड ने हृदय कैंसर के मरीजों के लिए पांच मिनट वाला उपचार पेश किया

इंगलैंड ने हृदय कैंसर के मरीजों के लिए पांच मिनट वाला उपचार पेश किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, चार अप्रैल अस्पतालों में हृदय कैंसर से पीड़ित रोगियों को कीमोथेरेपी में अब ढाई घंटे के बजाए महज पांच मिनट का समय लगेगा और इसके लिए एक सूई (दवा) को एक नये एवं अधिक प्रभावी उपचार के रूप में पेश किया जा रहा है। एनएचएस इंगलैंड ने रविवार को यह जानकारी दी।

कीमोथेरेपी से गुजरने वाले हृदय कैंसर के रोगियों का पीएचईएसजीओ नामक एक नया संयुक्त उपचार किया जाएगा जिसके तहत उन्हें सूई लगायी जाएगी। इस सूई को तैयार करने और लगाने में महज पांच मिनट लगेंगे। फिलहाल दो इनफ्यूजनों (कीमोथेरेपी में दवा शरीर में पहुंचाने के तरीके) में ढाई घंटे तक लग सकते हैं।

दवा निर्माता कंपनी के साथ एनएचएस के करार के बाद अब हर साल 3600 नये मरीजों एवं उन अन्य मरीजों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।

एनएचएस के राष्ट्रीय क्लीनिकल निदेशक (कैंसर) पीटर जॉनसन ने कहा, ‘‘ यह नयी सूई हृदय कैंसर रोगियों के लिए उपचार अवधि बहुत घटा सकती है और यह उन बदलावों में नवीनतम है जिसका तात्पर्य है कि एनएचएच मरीजों को कोविड-19 से दूर रखते हुए अहम कैंसर उपचार प्रदान करने में कामयाब हुआ है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि यह हृदय कैंसर का उपचार कराने को इच्छुक लोगों के लिए उपलब्ध है , यह उस समयावधि को घटा देता है जो मरीजों को अस्पताल में गुजारना पड़ता है । यह एनएचएस को अधिक से अधिक कैंसर मरीजों का उपचार करने का एक नया तरीका प्रदान कर रहा है जैसा कि हमने महामारी के दौरान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England offers five-minute treatment for heart cancer patients

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे