लाइव न्यूज़ :

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की एलन मस्क ने हिटलर से की तुलना, हंगामा बढ़ने पर डिलीट किया ट्वीट

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 18, 2022 10:17 IST

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ट्रूडो की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की थी। हालांकि, ऐसा करने से सोशल मीडिया पर मस्क ट्रोल होने लगे, जिसके बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देएलन मस्क एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैंमस्क ने हाल ही में कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक ट्वीट किया थाइस ट्वीट में मस्क ने ट्रूडो की तुलना एडॉल्फ हिटलर से की थी

न्यूयॉर्क: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। अक्सर अपने कारोबार और बेशुमार दौलत को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले मस्क फिलहाल इस बार एक गंभीर मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में मस्क ने ट्विटर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ट्रूडो की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की थी। हालांकि, ऐसा करने से सोशल मीडिया पर मस्क ट्रोल होने लगे, जिसके बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया।

बता दें कि एलन मस्क ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को लेकर जो मीम ट्विटर पर शेयर किया था, उसमें एडॉल्फ हिटलर की तस्वीर थी, जिसपर लिखा था, "मेरी तुलना जस्टिन ट्रूडो से करना बंद करो, I had a Budget" मस्क ने बुधवार को ये ट्वीट किया था, जिसके बाद इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ। हालांकि, मामला गंभीर होते देख मस्क ने अपना ट्वीट बिना कोई कारण बताए डिलीट भी कर दिया है। मगर यह मामला अब यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में भी आया। वहीं, मस्क के इस ट्वीट के लिए कई यूजर्स उनसे माफी मांगने को भी कह रहे हैं। 

बताते चलें कि एलन मस्क ने इससे पहले कनाडा में जनवरी में हुए ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन का समर्थन किया था। दरअसल, कनाडा सरकार ने फैसला किया था कि सीमा पार करने वाले ट्रक ड्राइवर्स के लिए वैक्सीन को जरूरी बनाया जाए। इसी सिलसिले में पीएम ट्रूडो ने कहा था कि दूसरे लोगों के लिए ट्रक ड्राइवर्स खतरा हैं। यही नहीं, ट्रक ड्राइवरों को 'महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक' करार देते हुए पीएम ने उनके लिए 15 जनवरी तक वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी कर दिया था। उन्होंने इस तारीख तक वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिखाने वाले ट्रक ड्राइवरों को आइसोलेट होने की चेतावनी भी दी थी। 

टॅग्स :एलन मस्कजस्टिन ट्रूडोटेस्लाCorona
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

भारतमहाराष्ट्र सैटेलाइट इंटरनेट के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ पार्टनरशिप करने वाला पहला भारतीय राज्य बना

विश्व‘दुश्मन न करे, दोस्त ने वो काम किया है, उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है!’

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए