एलन मस्क और ग्रिम्स तीन साल बाद अलग हुए

By भाषा | Updated: September 25, 2021 16:48 IST2021-09-25T16:48:32+5:302021-09-25T16:48:32+5:30

Elon Musk and Grimes split after three years | एलन मस्क और ग्रिम्स तीन साल बाद अलग हुए

एलन मस्क और ग्रिम्स तीन साल बाद अलग हुए

लास एंजिलिस, 25 सितंबर अरबपति व्यवसायी एलन मस्क और गायिका ग्रिम्स तीन साल के संबंध के बाद अलग हो गए हैं। टेस्ला और स्पेस एक्स के संस्थापक मस्क ने ‘पेज सिक्स’ से यह जानकारी साझा की और कहा कि वह और ग्रिम्स अलग हो गए हैं।

मस्क ने कहा कि वे अलग हो गए हैं, लेकिन फिर भी एक दूसरे से प्रेम करते हैं और लगातार मिलते रहते हैं। कनाडाई गायिका ग्रिम्स (33) और मस्क (50) का एक साल का बेटा है।

वे मई 2018 में पहली बार मिले थे और मई 2020 में उनका बेटा पैदा हुआ था। मस्क इससे पहले कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन से शादी कर चुके हैं जिससे उनके पांच बेटे हैं। वह तालुला राइली से भी दो बार शादी कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elon Musk and Grimes split after three years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे