म्यांमा में दो साल में होंगे चुनाव : सैन्य नेता

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:02 IST2021-08-01T17:02:48+5:302021-08-01T17:02:48+5:30

Elections to be held in Myanmar in two years: Military leader | म्यांमा में दो साल में होंगे चुनाव : सैन्य नेता

म्यांमा में दो साल में होंगे चुनाव : सैन्य नेता

नेपीता, एक अगस्त (एपी) म्यामां में निर्वाचित सरकार का तख्ता पलट कर सैन्य सत्ता स्थापित करने के छह महीने बाद यहां के सैन्य नेता ने रविवार को अपने वादे को दोहराया कि दो साल के भीतर देश में चुनाव कराए जाएंगे और संकट के राजनीतिक समाधान के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ सहयोग करेंगे।

वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलियांग ने टीवी पर जारी संदेश में कहा, ‘‘हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बहुदलीय चुनाव कराने के लिए स्थितियां बनानी चाहिए। हमें इसकी तैयारी करनी होगी। मैं इस अवधि में बहुदलीय चुनाव कराने का वादा करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारी ‘‘अगस्त 2023 तक आपातकाल के प्रावधानों को खत्म कर देंगे।’’

उल्लेखनीय है कि एक फरवरी 2021 को आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार का तख्ता पलट करने के बाद आपातकाल की घोषणा की गई थी। सैन्य अधिकारियों ने अपनी इस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि सैन्य प्रमुखता वाले 2008 के संविधान में ऐसा करने की अनुमति है। सेना का दावा है कि सू ची की पार्टी को पिछले साल आम चुनाव में भारी जीत फर्जीवाड़े से मिली। हालांकि, सेना ने अपने दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections to be held in Myanmar in two years: Military leader

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे