यूनान में बुजुर्ग पादरी ने पोप फ्रांसिस का किया विरोध
By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:41 IST2021-12-04T22:41:35+5:302021-12-04T22:41:35+5:30

यूनान में बुजुर्ग पादरी ने पोप फ्रांसिस का किया विरोध
एथेंस, चार दिसंबर (एपी) यूनान की यात्रा पर गए पोप फ्रांसिस का शनिवार को उस समय एक बुजुर्ग पादरी ने विरोध किया, जब वह देश के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। पोप के खिलाफ नारेबाजी करने वाला पादरी ईसाई समुदाय के ऑर्थोडॉक्स चर्च से संबंधित था।
यूनान की राजधानी एथेंस में पोप आर्कबिशप इरोनिमोस के आवास के बाहर जब अपनी कार से उतर रहे थे तभी पादरी ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बुजुर्ग पादरी ने चिल्लाकर कहा, 'पोप, आप एक विधर्मी हैं!'
इसके तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग पादरी को वहां से हटा दिया। पोप फ्रांसिस ने संभवत: इस ओर ध्यान नहीं दिया और वह सीधे ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख से निजी मुलाकात करने के लिए निर्धारित स्थान की ओर बढ़ चले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।