जापान में ओमीक्रोन संक्रमण के आठ और मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 10, 2021 20:02 IST2021-12-10T20:02:19+5:302021-12-10T20:02:19+5:30

Eight more cases of Omicron infection reported in Japan | जापान में ओमीक्रोन संक्रमण के आठ और मामले सामने आए

जापान में ओमीक्रोन संक्रमण के आठ और मामले सामने आए

तोक्यो, 10 दिसंबर (एपी) जापान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के आठ और मामले सामने आने की पुष्टि की है, जिसके बाद देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नवंबर के अंत और इस महीने की शुरुआत के दौरान जापान आए आठ लोग वायरस से संक्रमित मिले हैं।

मुख्य कैबिनेट सचिव सीजी किहारा ने कहा कि नए संक्रमितों में 30 साल की एक महिला और एक लड़का शामिल हैं। दोनों 28 नवंबर को नामिबिया से आए थे। इसी उड़ान में नामीबिया के राजनयिक भी जापान पहुंचे थे। वह भी संक्रमित पाए गए थे। यह जापान में ओमीक्रोन संक्रमण का पहला मामला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight more cases of Omicron infection reported in Japan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे