इदलिब में सीरियाई सरकार की गोलीबारी में आठ की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे

By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:56 IST2021-07-03T16:56:20+5:302021-07-03T16:56:20+5:30

Eight killed in Syrian government firing in Idlib, most children among dead | इदलिब में सीरियाई सरकार की गोलीबारी में आठ की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे

इदलिब में सीरियाई सरकार की गोलीबारी में आठ की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे

बेरूत, तीन जुलाई (एपी) सीरिया के अंतिम विद्रोही ठिकाने में सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र से शनिवार को की गई गोलाबारी में कम से कम आठ असैन्य नागरिकों की मौत हो गई। युद्ध पर नजर रखने वाली संस्था ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं।

बचाव सेवा ‘व्हाइट हेलमेट्स’ और इदलिब के स्वास्थ्य निदेशालय के मुताबिक दक्षिणी प्रांत इदलिब के गांव इबलिन में फेंके गए गोले सुभी अल-अस्सी के घर पर गिरे जिसमें उनकी, उनकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई। अल-अस्सी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रशासक थे।

गोलाबारी में व्हाइट हेलमेट्स जिसे सीरिया सिविल डिफेंस के तौर पर भी जाना जाता है, उसके एक स्वयंसेवी का घर भी प्रभावित हुआ जिसमें उसके दो बच्चों की मौत हो गई। स्वयंसेवी, उमर अल उमर और उसकी पत्नी घायल हो गए। व्हाइट हेलमेट्स के मुताबिक पास के एक गांव में एक और बच्चे की मौत हुई और परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए।

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकारों की सीरियाई ऑब्जर्वेटरी ने भी गोलाबारी और हताहतों की जानकारी दी।

इलाके में सरकारी बलों और विद्रोहियों के आखिरी गढ़ इदलिब में चरमपंथियों के बीच हाल के हफ्तों में हिंसा बढ़ी है जबकि पिछले साल संघर्षविराम पर सहमति बनी थी।

यह संघर्ष-विराम समझौता सीरिया के विपक्ष का समर्थन करने वाले तुर्की और सीरिया सरकार के मुख्य समर्थक रूस के बीच हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight killed in Syrian government firing in Idlib, most children among dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे