भारतीय मूल के आठ अमेरिकियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:21 IST2021-10-04T16:21:08+5:302021-10-04T16:21:08+5:30

Eight Indian-Americans honored for outstanding work in various fields | भारतीय मूल के आठ अमेरिकियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

भारतीय मूल के आठ अमेरिकियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

(ललित के झा)

(इंट्रो में सुधार के साथ)

वाशिंगटन,चार अक्टूबर ‘द ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन’(जीओपीआईओ) की वर्जिनिया राज्य इकाई ने भारतीय मूल के आठ अग्रणी अमेरिकियों को सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रविवार को सम्मानित किया।

डॉ. वीके राजू को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, डॉ. विक्रम राया को उद्यमिता के क्षेत्र में, राम बी गुप्ता को शिक्षा, कोरक रे को नवाचार और अनुसंधान में, इंद्रजीत एस सलूजा को पत्रकारिता के क्षेत्र में, नीलिमा मेहरा को मीडिया में , विनीता तिवारी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में तथा जेनेथा रेड्डी को अधिकार कार्यों और पारोपकारी कार्यों में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

जीओपीआईओ की वर्जीनिया इकाई के अध्यक्ष जय भंडारी ने सम्मान समारोह में कहा,‘‘भारतीय अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के बीच अर्थिक, सामाजिक,शिक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में मजबूत संबंध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ आज हम आठ बेहतरीन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं।’’

सांसद डोन बेयेर ने पुरस्कार प्राप्त लोगों को बधाई दी और अमेरिका के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए भारतीय अमेरिकियों की सराहना की।

इस अवसर पर भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने एक संदेश में कहा, ‘‘हमारे देश की अर्थ व्यवस्था, चिकित्सा, विज्ञान और कला के क्षेत्र में भारतीय मूल के लोगों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान देने और उनके बारे में जागरुकता बढ़ाने का आपका काम एकता को मजबूत करता है और अमेरिका में भारतीय समुदाय को और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight Indian-Americans honored for outstanding work in various fields

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे