जीवविज्ञान और ‘ऐंट मैन’ के नाम से चर्चित एडवर्ड ओ विल्सन का निधन

By भाषा | Updated: December 27, 2021 20:34 IST2021-12-27T20:34:16+5:302021-12-27T20:34:16+5:30

Edward O Wilson, popularly known as Biology and 'Ant Man', dies | जीवविज्ञान और ‘ऐंट मैन’ के नाम से चर्चित एडवर्ड ओ विल्सन का निधन

जीवविज्ञान और ‘ऐंट मैन’ के नाम से चर्चित एडवर्ड ओ विल्सन का निधन

बोस्टन (अमेरिका), 27 दिसंबर (एपी) प्रख्यात जीवविज्ञानी और दुनिया भर में ‘ऐंट मैन’ के नाम से चर्चित एडवर्ड ओ विल्सन का निधन हो गया है। वह 92 साल के थे।

ईओ विल्सन बायोडायवर्सिटी फाउंडेशन ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि विल्सन का 26 दिसंबर को मैसाच्युसेट्स के बर्लिंगटन में निधन हो गया। उन्होंने अपनी किताब ‘‘‘सोशियोबायोलॉजी’’ में मानव प्रकृति की नयी दृष्टि पेश की थी और पारिस्थितिकी में आ रही गिरावट को लेकर चेताया था।

दो बार पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर विल्सन वर्ष 1975 में अपनी किताब ‘‘सोशियोबायोलॉजी : द न्यू सिंथेसिस’’से चर्चा में आए जिसमें उन्होंने सबूत दिए जो मानव व्यवहार और उसकी आनुवंशिकी में संबंध का संकेत करते हैं। उनकी इस किताब से सामाजिक कार्यकर्ताओं और सहकर्मियों में नाराजगी पैदा हुयी जिन्होंने सोशियोबायोलॉजी की तुलना लैंगिक भेद, नस्लवाद और नाजीवाद से की।

उन्होंने वर्ष 1993 में कहा था, ‘‘ धरती पर प्रजातियों में विविधता कहीं अधिक हैं, यहां तक कि अधिकतर जीविज्ञानियों द्वारा पहचान की गई प्रजातियों से भी अधिक।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Edward O Wilson, popularly known as Biology and 'Ant Man', dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे