अमेरिका में हिंसा की घटना से आहत शिक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: January 8, 2021 11:39 IST2021-01-08T11:39:14+5:302021-01-08T11:39:14+5:30

Education Minister, Transport Minister resigned due to violence incident in America | अमेरिका में हिंसा की घटना से आहत शिक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री ने दिया इस्तीफा

अमेरिका में हिंसा की घटना से आहत शिक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री ने दिया इस्तीफा

(ललित के झा)

वाशिंगटन, आठ जनवरी अमेरिका के कैपिटल (संसद भवन) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हंगामे से आहत कैबिनेट की दो महिला सदस्यों शिक्षा मंत्री बेटसे देवोस और परिवहन मंत्री इलेन चाओ ने इस्तीफा दे दिया है।

देवोस का इस्तीफा शुक्रवार से प्रभाव में आ गया। उन्होंने कहा, ‘‘कैपिटल हिल पर हमला उनके लिए निर्णायक रहा। वहीं चाओ ने कहा कि हिंसा से वह बहुत आहत हैं। चाओ का इस्तीफा सोमवार से प्रभाव में आएगा।

देवोस ने कहा, ‘‘हमें जनता के लिए किए गए आपके प्रशासन के कार्यों और उपलब्धियों को बताना था। लेकिन, इसके बजाय हम यूएस कैपिटल में हुए हिंसक प्रदर्शनों पर सफाई दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है और इसमें कोई शक नहीं है कि आपके भाषण की वजह से यह सब हुआ। इससे मैं काफी आहत हुई हूं और मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि देश के बच्चों ने सारा घटनाक्रम देखा है और वे हमसे सीख रहे हैं।

इससे पूर्व परिवहन मंत्री चाओ ने भी अपने इस्तीफे की घोषणा की।

चाओ ने बृहस्पतिवार को अपने कर्मियों को भेजे ईमेल में कहा, ‘‘कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप के अपने समर्थकों की रैली को संबोधित करने के बाद देश के लिए दुखद और असामान्य हालात पैदा हो गए। इस घटना से मुझे बहुत ठेस पहुंची है और मुझे यकीन है कि आप सब भी आहत हुए होंगे।’’

हिंसा की घटना के बाद व्हाइट हाउस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वालों में प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफनी ग्रिशम, व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज और व्हाइट हाउस की सामाजिक मंत्री रिकी निसेटा शामिल हैं।

नॉदर्न आयरलैंड के लिए अमेरिका के विशेष दूत एवं व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ माइक मुलवेनी ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education Minister, Transport Minister resigned due to violence incident in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे