अमेरिकी नागरिकों सहित दर्जनों विदेशी काबुल हवाई अड्डे पर व्यावसायिक उड़ान में सवार हुए

By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:36 IST2021-09-09T19:36:55+5:302021-09-09T19:36:55+5:30

Dozens of foreigners, including US citizens, board a commercial flight at Kabul airport | अमेरिकी नागरिकों सहित दर्जनों विदेशी काबुल हवाई अड्डे पर व्यावसायिक उड़ान में सवार हुए

अमेरिकी नागरिकों सहित दर्जनों विदेशी काबुल हवाई अड्डे पर व्यावसायिक उड़ान में सवार हुए

काबुल, नौ सितंबर (एपी) अमेरिकी और नाटो बलों के पिछले महीने अफगानिस्तान छोड़ने के बाद निकासी अभियान के तहत पहली बार बड़े पैमाने पर बृहस्पतिवार को दर्जनों विदेशी नागरिक काबुल हवाई अड्डे पर एक वाणिज्यिक उड़ान में सवार हुए। इनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।

तालिबान ने कहा है कि वह विदेशियों और अफगान नागरिकों को वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ देश से बाहर जाने देगा। लेकिन अन्य हवाई अड्डे पर चार्टर विमानों को लेकर गतिरोध के कारण तालिबान के आश्वासनों को लेकर संदेह पैदा हो गया था।

बृहस्पतिवार की यह उड़ान कतर एयरवेज की है और दोहा जा रही है।

इससे पहले, कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने कहा था कि उड़ान अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिकों को लेकर रवाना होगी। उन्होंने इसे "ऐतिहासिक दिन" करार दिया।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर कहा कि तालिबान के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों के प्रस्थान में मदद की। उन्होंने कहा कि रवाना हो रहे करीब 200 लोगों में अमेरिकी, ग्रीन कार्ड धारक और अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं।

अमेरिकी सैनिकों के देश से हटने के बाद यह हवाई अड्डे से पहली ऐसी उड़ान होगी। काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर के विशेष दूत ने कहा, "इसे आप जो चाहें, कह सकते हैं, चार्टर या वाणिज्यिक उड़ान, सभी के पास टिकट और बोर्डिंग पास हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक और वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को रवाना होगी।

विशेष दूत ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि अफगानिस्तान में जीवन सामान्य हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dozens of foreigners, including US citizens, board a commercial flight at Kabul airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे