लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने की तोड़फोड़, एक महिला की मौत, Twitter ने ट्रंप को किया ब्लॉक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2021 09:38 IST

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी चुनाव में हार मानने को तैयार नहीं हैं। पिछले साल हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को जीत मिली है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार मिली।

Open in App
ठळक मुद्देहिंसा के दौरान ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को हटा दिया है।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 के नतीजों  एक बार फिर यहां की सियासत गरमा गई है। सियासत इतनी बढ़ गई कि राजधानी वाशिंगटन डीसी में छह जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों की भीड़ उग्र हो गई और अमेरिकी कांग्रेस बिल्डिंग यानी (कैपिटल बिल्डिंग) में घुसकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंगामे के दौरान ट्रंप समर्थकों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई,  जिसमें कई घायल हो गए। इसमें गोली लगने से एक महिला की मौत भी हो गई। उधर, हिंसा पर उतारू समर्थकों से ट्रंप ने शांति की अपील भी की। अपने एक ट्वीट में कहा, "मैं अमेरिकी कैपिटल में सभी से शांतिपूर्ण रहने की अपील करता हूं। हिंसा नहीं होनी चाहिए! याद रखें, हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने वाली पार्टी हैं। कानून और महान पुरुषों व महिलाओं का सम्मान करें। धन्यवाद!" 

कब हुआ ये हंगामा

ये हंगामा उस दौरान हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी। इस मीटिंग में जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी। तब ट्रंप के समर्थकों ने कांग्रेस बिल्डिग को घेर लिया। वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडन (President-elect Joe Biden) ने कहा है कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें।

बाइडन ने कहा कि मैं साफ कर दूं कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं। ये कानून न मानने वाले की छोटी संख्या है। बाइडन ने कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हंगामे को राजद्रोह करार दिया है।

सोशल साइट्स ने की ट्रंप पर बड़ी कार्रवाई

हिंसा के दौरान ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को हटा दिया है और उनका ट्विटर अकाउंट 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर के बाद फेसबुक और YouTube ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वीडियो को हटा दिया। इन सोशल साइट्स ने यूएस कैपिटल में हिंसा के दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था, उस वीडियो को हटा दिया है।

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी चुनाव में हार मानने को तैयार नहीं हैं। पिछले साल हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को जीत मिली है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार मिली। लेकिन ट्रंप और उनके समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव में धाँधली हुई है। 

ट्रंप के समर्थक हिंसा पर कैसे उतर आये

फिलहाल इस घटना के बाद दुनिया भर में अमेरिका की कड़ी निंदा हो रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के लिए की गई, जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं। ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा , ‘‘जब धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए। ’’ ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।

बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइकल पेंस ने ट्रंप के उस आदेश को मानने से मना कर दिया जिसमें उन्होंने इलेक्टोरल वोटों की गिनती रोकने का अनुरोध किया था। माइकस पेंस ने एक बयान में कहा कि वह अमेरिकी संविधान के प्रति समर्पित हैं और उसके अनुसार वह किसी एक तरह के इलेक्टोरल वोट की गिनती पर रोक नहीं लगा सकते।उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हम यहां हो रही हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने गोली लगने से जान गंवाने वाली महिला को लेकर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि उन लोगों को भी चोट लगी है जिन्होंने आज हमारे कैपिटल का बचाव किया है।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपजो बाइडनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद