डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत और चीन दोनों से प्यार करता हूं, वहां के लोगों की शांति के लिए करना चाहता हूं सबकुछ

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 17, 2020 09:04 IST2020-07-17T08:32:18+5:302020-07-17T09:04:09+5:30

भारत-चीन गतिरोध के बीच पिछले कई हफ्तों से, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन के खिलाफ भारत का समर्थन किया है। भारत द्वारा टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप बैन करने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ यहां तक कहा था कि अमेरिका भी चीनी ऐप बैन करने पर विचार कर रहा है।

Donald Trump says Love People Of India, China Want To Do Everything To Keep Peace | डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत और चीन दोनों से प्यार करता हूं, वहां के लोगों की शांति के लिए करना चाहता हूं सबकुछ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार (15 जुलाई) को कहा कि भारत अमेरिका का बड़ा साझेदार है। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो (Larry Kudlow) ने कहा था कि भारत एक सपोर्टिव देश है।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) भारत और चीन के लोगों के लिए शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी (White House Press Secretary Kayleigh McEnany) ने गुरुवार (16 जुलाई) को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उन्होंने (ट्रंप) कहा कि मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं और मैं चीन के लोगों से भी प्यार करता हूं और उन लोगों की शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहता हूं।" पिछले कई हफ्तों से, ट्रंप प्रशासन चीन के खिलाफ भारत के समर्थन में सामने आया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान हाल ही में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के गतिरोध के सवालों पर दिया।  

White House Press Secretary Kayleigh McEnany (File Photo)
White House Press Secretary Kayleigh McEnany (File Photo)

वहीं व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो (Larry Kudlow) ने कहा था कि भारत एक सपोर्टिव देश है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे दोस्त हैं। जैसा की खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कर चुके हैं। 

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने कहा, भारत है अमेरिका का बड़ा साझेदार

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार (15 जुलाई) को कहा कि भारत अमेरिका का बड़ा साझेदार है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ सीमा पर टकराव समेत कई मुद्दों पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी अक्सर बातचीत होती रहती है। 

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पोम्पिओ ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा, भारत एक बड़ा साझेदार है। वे हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। मेरे समकक्ष विदेश मंत्री के साथ मेरा बड़ा अच्छा संबंध है। विभिन्न मुद्दों पर हमारी अक्सर बातचीत होती है । चीन के साथ लगती सीमा पर टकराव के संबंध में भी हमारे बीच चर्चा हुई। चीनी दूरसंचार ढांचे से वहां पैदा होने वाले खतरे को लेकर भी हमारी बातचीत हुई। पोम्पिओ ने कई सारे चीनी ऐप पर पाबंदी लगाने के भारत के फैसले का भी हवाला दिया। भारत ने पिछले महीने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था।

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि अमेरिका टिकटॉक समेत चीन के सोशल मीडिया ऐप्लिकेशनों को प्रतिबंधित करने पर निश्चित तौर पर विचार कर रहा है। इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने वीडियो साझा करने वाले इस लोकप्रिय मंच पर रोक लगा दी थी।

English summary :
For the past several weeks amid the India-China border dispute, the Donald Trump administration has supported India against China. After India banned 59 Chinese apps including Tiktok, US Secretary of State Mike Pompeo even said that the US is considering banning Chinese apps.


Web Title: Donald Trump says Love People Of India, China Want To Do Everything To Keep Peace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे