चीन की नाकामयाबी दुनिया भर में हो रही मौतों की जिम्मेदार, वहां के किसी सनकी ने कोरोना के लिए सबको दोषी बताया: डोनाल्ड ट्रंप
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 21, 2020 08:42 IST2020-05-21T08:42:10+5:302020-05-21T08:42:10+5:30
अमेरिका में कोरोना वायरस के 15 लाख पुष्ट मामले हैं और 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस तरह दुनिया में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में ही आए हैं और यहीं पर सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Donald Trump (File Photo)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर चीन को जिम्मेदार ठहराया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों की मौत का जिम्मेदार है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ''चीन में कुछ सनकी लोगों ने बयान जारी किया जिसमें चीन के अलावा हर किसी को वायरस के लिए दोषी ठहराया गया था जिसने अब कई लाख लोगों को मार दिया है। कोई उस व्यक्ति को समझाए कि दुनिया भर में हो रही मौतों के लिए चीन की नाकामयाबी जिम्मेदार है।''
Some wacko in China just released a statement blaming everybody other than China for the Virus which has now killed hundreds of thousands of people. Please explain to this dope that it was the “incompetence of China”, and nothing else, that did this mass Worldwide killing!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 20, 2020
अपने एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ''चीन एक बहुत बड़े विघटन( तोड़ने) के अभियान पर है...क्योंकि वह दुनियाभर में अमेरिका को बर्बाद कर नंबर एक पर आना चाहते हैं। जैसा कि उन्होंने दशकों तक किया है। जब तक मैं साथ नहीं आया!''
China is on a massive disinformation campaign because they are desperate to have Sleepy Joe Biden win the presidential race so they can continue to rip-off the United States, as they have done for decades, until I came along!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 21, 2020
एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा, चीन के प्रवक्ता मूर्खतापूर्ण तरीके से बात करते हैं। अपनी बातों से वह पूरी कोशिश करते हैं कि जो दुनियाभर में उन्होंने नरसंहार किए हैं उसे छिपाया जा सके। यह संयुक्त राज्य और यूरोप को तोड़ने और अपमानित करने का एक प्रोपेगेंडा था। यह सब ऊपर से आ रहा है। वे प्लेग को आसानी से रोके सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया!
....It all comes from the top. They could have easily stopped the plague, but they didn’t!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 21, 2020
इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कोरोना वायरस को लेकर चीन पर निशाना साध चुके हैं। एक मई को ट्रंप ने दावा किया था कि कोरोना को चीन के वुहान के वायरोलॉजी लैब में बनाया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था इसके लिए उनके पास सबूत भी हैं लेकिन वह इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकते।
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका के लिए ‘गर्व’ की बात : ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह अमेरिका के लिए गर्व की बात है कि दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा पुष्ट मामले उसके यहां हैं और इसका ये मतलब है कि अमेरिका ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर रहा है। अमेरिका में उन्होंने मंगलवार (19 मई) को कहा, जब हमारे पास काफी मामले हैं...एक हद तक मैं इसे बढ़िया मानता हूं कि हमारी जांच काफी अच्छी है।
ट्रंप ने, आप जब कहते हैं कि हम कोरोना के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे पास दूसरे की तुलना में अधिक जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा, इसलिए अगर बहुत सारे मामले हैं तो...मैं इसे बुरी चीज नहीं मानता। एक तरह से मैं इसे अच्छी चीज के तौर पर देखता हूं क्योंकि इसका मतलब है कि हमारे यहां जांच की सुविधा बेहतर है। ट्रंप ने कहा, ‘‘इसलिए मेरे विचार से यह गर्व की बात है। निश्चित तौर पर यह एक सम्मान है।