डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीका के इस्तेमाल पर तीन और हफ्ते पाबंदी बढ़ाई

By भाषा | Updated: March 25, 2021 19:11 IST2021-03-25T19:11:27+5:302021-03-25T19:11:27+5:30

Denmark extends use of AstraZeneca covid-19 vaccine by three more weeks | डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीका के इस्तेमाल पर तीन और हफ्ते पाबंदी बढ़ाई

डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीका के इस्तेमाल पर तीन और हफ्ते पाबंदी बढ़ाई

कोपेनहेगन, 25 मार्च (एपी) डेनमार्क की सरकार ने बृहस्पतिवार को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 का टीका तीन और हफ्ते निलंबित रखने का फैसला किया।

डेनमार्क ने 11 मार्च को एहतियात के तौर पर एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल को रोक दिया था। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक टीका लगवाने के एक हफ्ते बाद 60 वर्षीय एक महिला के शरीर के कई अंगों में खून के थक्के बन गए और उसकी मौत हो गई जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया था।

इसके तुरंत बाद डेनमार्क में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने वाले दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई थी। डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत नहीं हैं कि मौत का कारण टीका लगवाना था।

नॉर्वे और स्वीडन ने भी एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Denmark extends use of AstraZeneca covid-19 vaccine by three more weeks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे