साइबर सुरक्षा तंत्र को विभाजित करने की पेंटागन की योजना की डेमोक्रेट ने की आलोचना

By भाषा | Updated: December 20, 2020 08:47 IST2020-12-20T08:47:33+5:302020-12-20T08:47:33+5:30

Democrats criticize Pentagon's plan to split cyber security system | साइबर सुरक्षा तंत्र को विभाजित करने की पेंटागन की योजना की डेमोक्रेट ने की आलोचना

साइबर सुरक्षा तंत्र को विभाजित करने की पेंटागन की योजना की डेमोक्रेट ने की आलोचना

वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) पेंटागन ने उस व्यवस्था को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है जिसमें एक ही सैन्य अधिकारी देश की दो मुख्य साइबर सुरक्षा संस्थाओं का नेतृत्व करता है, लेकिन एक वरिष्ठ डेमोक्रेट ने इस प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा है कि अमेरिका के सरकारी कंप्यूटर तंत्र पर बड़े स्तर पर साइबर हमले के बीच यह कदम चिंताजनक है।

संसद की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष एडम स्मिथ ने कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अमेरिकी साइबर कमान को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से अलग करने के पेंटागन के तरीके पर आपत्ति है।

वर्तमान में दोनों एजेंसियों की अगुवाई सैन्य जनरल पॉल नाकासोने करते हैं।

स्मिथ ने पत्र में लिखा, ‘‘इस तरह की कार्रवाई का हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर, विशेष रूप से ऐसे समय में गहरा असर हो सकता है, जब अमेरिका इस देश के इतिहास के सबसे खतरनाक साइबर हमले का सामना कर रहा है।’’

इससे पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को कहा था कि साइबर हमले के पीछे ‘साफतौर पर’ रूस का हाथ लगता है। वहीं निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बिना किसी प्रमाण के कहा था कि साइबर हमले के पीछे रूस नहीं, चीन हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Democrats criticize Pentagon's plan to split cyber security system

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे