लाइव न्यूज़ :

अवैध शिकार किये जाने का वीडियो पोस्ट करने वाले पाक रिपोर्टर की हत्या की जांच की मांग

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:38 IST

Open in App

इस्लामाबाद, सात नवंबर एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया वाचडॉग ने कराची के एक शौकिया वीडियो रिपोर्टर की हत्या की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की मांग की, जिसने पाकिस्तान में अरब के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लुप्तप्राय होबारा बस्टर्ड के अवैध शिकार के बारे में वीडियो क्लिप साझा किया था ।

कराची के मलिर इलाके के रहने वाले नाजिम जोखियो की बुधवार को एक वीडियो पोस्ट करने के बाद हत्या कर दी गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में अमीर अरबों की अवैध शिकार यात्राओं के बारे में पोस्ट किए गए वीडियो के बारे में धमकियां मिल रही हैं।

जोखियो ने वीडियो में कहा, ‘‘मुझे डर नहीं है। मुझे धमकियां मिल रही हैं और मैं माफी नहीं मांगूंगा ।’’

वीडियो क्लिप समाप्त हो जाती है, जब एक व्यक्ति कैमरे के पास आता है, जो इसे पकड़ लेता है और उसे धमकी देता है।

पुलिस अधिकारी खालिद अब्बासी ने कहा कि वीडियो क्लिप पोस्ट किये जाने के कुछ ही घंटे बाद जोखियो का शव तीन नवंबर को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सिंध प्रांत के जाम गोथ में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद जाम अवैस के फार्महाउस के पास से शव की बरामदगी की गयी ।

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

जोखियो के भाई अफजल ने आरोप लगाया है कि इस हत्या में अवैस शामिल हैं, क्योंकि अरब उनके मेहमान थे और इसी बात से वह नाराज थे ।

कराची के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोखियो समुदाय के लोग धरने पर बैठे और प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद, अवैस ने बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और जांच का हिस्सा बनने की पेशकश की ।

जोखियो की मौत द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की सूची की याद दिलाती है, जो दुनिया में पत्रकारिता के लिए पाकिस्तान को शीर्ष पांच सबसे खतरनाक देशों में रखती है।

लुप्तप्राय हुबारा बस्टर्ड का शिकार पाकिस्तान में प्रतिबंधित है। लेकिन विदेश नीति के उपायों के हिस्से के रूप में, अमीर अरब गणमान्य व्यक्तियों के लिए इसे अपवाद बनाया गया है। वे इसके मांस को कामोत्तेजक मानते हैं।

इस प्रकरण की काफी आलोचना हुई है, लेकिन पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से अवैध शिकार की प्रथा बेरोकटोक चल रही है। 2014 में, बलूचिस्तान प्रांत में 21 दिनों के शिकार अभियान के दौरान सऊदी अरब के शाहजादे फहद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के 2,100 से अधिक हुबारा बस्टर्ड का शिकार करने के बाद हंगामा हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद