डेल्टा एयरलाइंस की शंघाई जाने वाली उड़ान कोविड नियमों के चलते लौट आयी

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:07 IST2021-12-27T17:07:09+5:302021-12-27T17:07:09+5:30

Delta Airlines flight to Shanghai returned due to Kovid rules | डेल्टा एयरलाइंस की शंघाई जाने वाली उड़ान कोविड नियमों के चलते लौट आयी

डेल्टा एयरलाइंस की शंघाई जाने वाली उड़ान कोविड नियमों के चलते लौट आयी

बीजिंग, 27 दिसंबर (एपी) डेल्टा एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि हाल ही में सिएटल से रवाना हुई एक उड़ान को उतरे बिना ही लौटा दिये जाने की वजह शंघाई हवाई अड्डे पर कोविड महामारी को लेकर स्वच्छता संबंधी नयी जरूरत थी। विमान को लौटा दिये जाने पर सैन फ्रांसिस्को में चीनी वाणिज्य दूतावास ने विरोध जताया था।

ई-मेल के जरिए जारी किये गये एक बयान में कहा गया है कि शंघाई पुडोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नयी व्यवस्था के तहत ‘‘ विमान के उतरने के समय में वृद्धि आवश्यक है तथा डेल्टा के लिए यह संचालन दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है।’’

वैसे यह स्पष्ट नहीं है कि क्या नियम हैं और किस वजह से बदलाव किये गये हैं लेकिन यह ऐसे वक्त किया गया है जब चीन ने पहले से ही सख्त कोविड-19 यात्रा पाबंदियां और कड़ी कर दी हैं। यह कदम शियान शहर में महामारी के प्रसार एवं बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक से छह सप्ताह पहले उठाया गया है।

बीजिंग के दक्षिणपूर्व में करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शियान में सप्ताहांत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 300 से अधिक नये मामले सामने आये जो पिछले दिनों की तुलना में बहुत अधिक हैं। यह 1.3 करोड़ लोगों का शहर है जहां हर दो दिन में प्रति परिवार एक व्यक्ति को जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए घर से बाहर जाने की इजाजत है।

चीनी मीडिया की खबरों के अनुसार, पिछले सप्ताह डेल्टा एयरलाइन की उड़ान के सिएटल लौट जाने के बाद यात्रियों के पास कोविड-19 की जांच के नतीजों की एवं अमेरिकी वीजा की अवधि खत्म हो गयी।

सैन फ्रांसिस्को में चीनी वाणिज्य दूतावास ने डेल्टा का नाम तो नहीं लिया लेकिन रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हाल के दिनों में अमेरिका से चीन के लिए कई उड़ानें या तो विलंब से आईं या रद्द कर दी गयीं जिनमें वह उड़ान भी है जो गंतव्य के मार्ग में आधे रास्ते तक पहुंचने के बाद लौट आयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delta Airlines flight to Shanghai returned due to Kovid rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे