लाइव न्यूज़ :

डेलॉइट ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में तेजी से आगे बढ़ाए जा सकने वाला कार्यक्रम तैयार किया

By भाषा | Updated: May 25, 2021 10:22 IST

Open in App

: ललित के झा :

वाशिंगटन, 25 मई ‘बिग फोर’ लेखा संगठनों में से एक डेलॉइट ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक “बहुत उन्नत, साधारण और उद्देश्य के लिए उपर्युक्त कार्यक्रम” विकसित किया है जो बहुत कम समय में आगे बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पुनीत रंजन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रंजन ने हरियाणा के करनाल जिले में “संजीवनी परियोजना” की शुरुआत के एक दिन बाद पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने एक नये, साधारण, उद्देश्य के लिए उपर्युक्त कार्यक्रम तैयार किया है जो एकीकृत है।”

डेलॉइट की ओर से तैयार एवं पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा समर्थित कार्यक्रम, कोविड-19 के हल्के एवं मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ तक पहुंचने में मदद के लिए घर पर देखभाल की पर्यवेक्षित एवं डिजिटल पहल है।

रंजन ने कहा, ‘‘हमने एक प्लेबुक तैयार कर कूट भाषा में उसे रचा है ताकि हम राज्य भर में इसे आगे बढ़ा सकें। हम अब इसे अगले जिले, रोहतक में ले जाएंगे और फिर वहां लागू करेंगे।”

परियोजना पर पांच करोड़ रुपये निवेश करने के अलावा डेलॉयट ने अपने 25 कर्मियों की एक टीम भी तैनात की है।

बहुराष्ट्रीय कंपनी इसे राज्यव्यापी प्रयास बनाने की योजना भी लेकर आई है।

रंजन ने कहा, “यह पहली बार है जब हमने देश में ऐसा किया है। कार्यक्रम मौजूदा कोविड लहर से निपटने में हमारी मदद करेगा। अगर तीसरी लहर आती है तो यह उससे निपटने में भी कारगर होगा। लेकिन अगर यह कार्यक्रम प्रभावी होता है और अमल में लाया जाता है, तो यह ग्रामीण समुदायों में प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करा सकता है।”

कार्यक्रम के सात पहलू हैं जिसमें कमांड नियंत्रण केंद्र, कोविड-19 हॉटलाइन के साथ मौजूदा कॉल सेंटर क्षमताएं बढ़ाना, 200 मेडिकल विद्यार्थियों को हल्के से मध्यम लक्षण वालों को ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा देने के काम में लगाना और एएलएस एंबुलेसों तथा चल दवाखानों की तैनाती करना। इसमें फील्ड अस्पताल को ऑक्सीजन सांद्रक जैसे चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराना और घर पर देखभाल के प्रोटोकॉल पर जागरुकता अभियान शुरू करना तथा घरेलू देखभाल में सामुदायिक कार्यकर्ताओं (आशा नेटवर्क) का लाभ उठाना भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी, भारत ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई को 234 रन से हराया

क्रिकेटIndia U19 vs United Arab Emirates U19: भारत ने यूएई को 234 रन से रौंदा, वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में खेली 171 की पारी

क्रिकेटकौन हैं सलिल अरोरा?, नाबाद 125 रन, 45 गेंद, 11 छक्के और 9 चौके, आईपीएल नीलामी पर होगी करोड़ों की बारिश?

क्रिकेटVIDEO: संजू सैमसन ने गौतम गंभीर का गला घोंटा, उन्हें पीटा? CSK स्टार और टीम इंडिया के मुख्य कोच का डीप फेक वीडियो वायरल

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने फिल्म धुरंधर की प्रशंसा में कहा- ‘वेरी वेल मेड’

विश्व अधिक खबरें

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये