ब्रसेल्स, 21 अक्टूबर (एपी) नाटो सदस्य देशों के रक्षा मंत्री बृहस्पतिवार को इस बारे में विचार कर रहे हैं कि अफगानिस्तान में दो दशक लंबे मिशन से क्या सबक मिला।
ब्रसेल्स में अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन मुख्यालय में बृहस्पतिवार की बैठक से पहले नाटो महासचिव जेंस स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि जिस तरह से संगठन का अब तक सबसे बड़ा अभियान खत्म हुआ, वह प्रदर्शित करता है कि इस तरह की कवायद की चुनौतियों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह नाटो क्षेत्र के बाहर बड़े मिशन और अभियानों में चुनौतियों को रेखांकित करता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसका यह मतलब नहीं है कि हमें इस तरह के अभियान में शामिल नहीं होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अफगानिस्तान पर गलत निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि नाटो सहयोगियों एवं नाटो को चरमपंथ या आतंकवाद से लड़ने के सैन्य अभियानों में शामिल नहीं होना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।