हैती में तेल टैंकर में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हुई : अधिकारी

By भाषा | Updated: December 15, 2021 09:10 IST2021-12-15T09:10:10+5:302021-12-15T09:10:10+5:30

Death toll in oil tanker explosion in Haiti rises to 75: Officials | हैती में तेल टैंकर में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हुई : अधिकारी

हैती में तेल टैंकर में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हुई : अधिकारी

केप-हैतियन (हैती), 15 दिसंबर (एपी) हैती में मंगलवार को एक तेल टैंकर के पलटने के बाद उसमें विस्फोट होने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केप-हैतियन में आधी रात के बाद विस्फोट हुआ था, जिसके कई घंटे बाद भी उसकी चपेट में आईं इमारतें और वाहन अब भी जल रहे हैं। अग्निशामकों ने आग में जले हुए शवों को सफेद चादर से ढक दिया और उन्हें एक ट्रक में लाद दिया।

केप-हैतियन के डिप्टी मेयर पैट्रिक अल्मोनर ने कहा, ‘‘ जो हुआ वह भयावह है।’’ उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए हादसे में 75 लोग मारे गए हैं।

हैती के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में अस्पताल पूरी तरह भरे हैं, जबकि झुलसे 15 लोगों को हवाई मार्ग से राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘इस हादसे में मारे गए लोगों की याद में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाता है। हादसे से पूरा राष्ट्र दुखी है।’’

तेल टैंकर में विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब हैती ईंधन की भारी कमी और इसके दामों में लगातार जारी वृद्धि जैसी समस्या से जूझ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll in oil tanker explosion in Haiti rises to 75: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे