ठळक मुद्देफ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 24 घंटे में इस देश में कोविड-19 से 574 लोगों की मौत हो गयी।फ्रांस में महामारी में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 14967 हो गयी है।
रोम व पेरिस: इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 20,000 पार कर गई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में लगातार दसवें दिन गिरावट आई क्योंकि इसके संक्रमण की दर धीमी हो गई है। नागरिक सुरक्षा सेवा ने 566 नई मौतें होने की जानकारी दी। इससे इटली में मृतक संख्या बढ़कर 20,465 हो गई।
वहीं, फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 24 घंटे में इस देश में कोविड-19 से 574 लोगों की मौत हो गयी और अब तक इस महामारी के दौरान संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 14967 हो गयी है। अस्पतालों में कुल 335 लोगों की मौत हो गयी वहीं 239 लोगों की मौत नर्सिंग होम्स में हो गयी। इस समय 6821 लोगों की हालत गंभीर है।