विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ का कहर बहामास पर बरपा, 5 लोगों की मौत, लाखों बेघर, 13,000 हजार मकान क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: September 3, 2019 12:46 IST2019-09-03T12:46:43+5:302019-09-03T12:46:43+5:30

अमेरिका के पूर्वी तट पर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बहामास के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने इस तूफान को अब तक का सबसे भयावह तूफान बताया है।

Deadly Hurricane Dorian batters the Bahamas, edges closer to US 5 dead | विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ का कहर बहामास पर बरपा, 5 लोगों की मौत, लाखों बेघर, 13,000 हजार मकान क्षतिग्रस्त

290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी।

Highlightsमिनिस ने कहा, ‘‘ अब तक, रॉयल बहामास पुलिस बल ने अबाको द्वीप पर पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।’’ रेड क्रॉस सोसाइटी ने शुरुआती तौर पर 13,000 हजार मकान क्षतिग्रस्त होने का अनुमान लगाया है।

विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ का कहर बहामास पर सोमवार को भी बना रहा। ऊंची-ऊंची समुद्री लहरों और विध्वंसक हवाओं से द्वीप के निचले इलाके में रह रहे लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

इस चक्रवाती तूफान की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के पूर्वी तट पर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बहामास के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने इस तूफान को अब तक का सबसे भयावह तूफान बताया है।

मिनिस ने कहा, ‘‘ अब तक, रॉयल बहामास पुलिस बल ने अबाको द्वीप पर पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।’’ रेड क्रॉस सोसाइटी ने शुरुआती तौर पर 13,000 हजार मकान क्षतिग्रस्त होने का अनुमान लगाया है। वह उन द्वीपों का हवाला दे रहे थे जहां डोरियन ने रविवार को पांचवीं श्रेणी (सबसे खतरनाक)के तूफान के रूप में दस्तक दी थी।

यहां 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। अमेरिका के मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने हालिया बुलेटिन में कहा कि हालांकि, सोमवार को तूफान की गति में कमी आई है और यह अब चौथी श्रेणी में आ गया है, फिर भी इलाके में 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश हो रही है।

समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। एनएचसी ने बताया कि अब यह पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा। भले ही इसके कमजोर होने की संभावना जाहिर की गई हो लेकिन डोरियन अगले दो दिन तक खतरनाक तूफान बना रहेगा। 

Web Title: Deadly Hurricane Dorian batters the Bahamas, edges closer to US 5 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे