कनाडा के छह प्रांतों में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़े
By भाषा | Updated: December 30, 2021 10:17 IST2021-12-30T10:17:39+5:302021-12-30T10:17:39+5:30

कनाडा के छह प्रांतों में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़े
टोरंटो (कनाडा), 30 दिसंबर (एपी) कनाडा के छह प्रांतों में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नयी ऊंचाई पर पहुंच गए, जिसके चलते विभिन्न प्रांतों को ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए और अधिक पाबंदियां लगानी पड़ीं।
संक्रमण के मामलों में सबसे लंबी छलांग ओंटेरियो, क्यूबेक और ब्रिटिश कोलंबिया ने लगाई, जो देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांतों में शुमार हैं। क्यूबेक में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जबकि ओंटेरिया में 10,436 तथा ब्रिटिश कोलंबिया में 2,944 लोग संक्रमित मिले।
मैनिटोबा, अल्बर्टा, न्यूफाउंडलैंड एवं लैब्रेडर ने भी संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बनाया। मैनिटोबा में संक्रमण के 947 मामले सामने आए, जिसके साथ ही एक दिन पुराना उसका रिकॉर्ड टूट गया, जब 825 नए मामले सामने आए थे। अलबर्टा में 2,775 जबकि न्यूफाउंडलैंड एवं लैब्रेडर में 312 नए मामले सामने आए।
ब्रिटिश कोलंबिया ने घोषणा की है कि उसने क्रिसमस अवकाश के बाद स्कूलों को देरी से खोलने का निर्णय लिया है ताकि स्कूल कर्मचारियों को स्वास्थ्य उपाय करने के लिये समय मिल सके। स्कूल कर्मचारी और वे छात्र जिनके अभिभावक स्वास्थ्यकर्मी हैं, उन्हें तीन या चार जनवरी से स्कूल आना होगा जबकि अन्य सभी छात्र 10 जनवरी से स्कूल आएंगे।
न्यूफाउंडलैंड तथा लैब्रेडर के अधिकारियों ने कहा कि अवकाश के बाद स्कूलों में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।