म्यांमा में बंदियों की रिहाई के समय जेलों के बाहर भीड़ जुटी

By भाषा | Updated: October 19, 2021 19:26 IST2021-10-19T19:26:59+5:302021-10-19T19:26:59+5:30

Crowds gathered outside prisons during the release of prisoners in Myanmar | म्यांमा में बंदियों की रिहाई के समय जेलों के बाहर भीड़ जुटी

म्यांमा में बंदियों की रिहाई के समय जेलों के बाहर भीड़ जुटी

बैंकॉक, 19 अक्टूबर (एपी) म्यांमा में जेलों के बाहर अपने उन मित्रों और रिश्तेदारों की एक झलक पाने के लिए मंगलवार को भीड़ जमा हो गई जिन्हें सैन्य शासन की माफी के तहत रिहा किया गया।

देश के सैन्य शासन के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग ह्लेंग ने सोमवार को 5,600 से अधिक लोगों को माफी देने की घोषणा की थी। सरकारी टेलीविजन ने कहा कि रिहा किए जाने वालों में 1,316 दोषी और 4,320 लोग ऐसे शामिल हैं जिनका मुकदमा लंबित है और उन पर लगाए गए आरोप रद्द कर दिए जाएंगे।

लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को हटाने और सैन्य शासन का विरोध करने पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

बंदियों को माफी दिए जाने की घोषणा दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) द्वारा आगामी शिखर सम्मेलन में मिन आंग ह्लेंग को आमंत्रित करने से इनकार किए जाने के तीन दिन बाद की गई। म्यांमा भी 10 सदस्यीय इस संगठन का सदस्य देश है।

यांगून की इंसीन जेल से रिहा किए गए बंदियों को लेकर वाहनों का काफिला निकलता देखा गया। जेलों से रिहा किए गए अपने प्रियजनों से मिलकर लोग भावुक हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crowds gathered outside prisons during the release of prisoners in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे