कोविड-19 के टीके से रक्त के थक्के जमने के मामले बहुत ही दुर्लभ : डब्ल्यूएचओ अधिकारी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:52 IST2021-03-17T20:52:48+5:302021-03-17T20:52:48+5:30

Covid-19 vaccine blood clotting cases are very rare: WHO official | कोविड-19 के टीके से रक्त के थक्के जमने के मामले बहुत ही दुर्लभ : डब्ल्यूएचओ अधिकारी

कोविड-19 के टीके से रक्त के थक्के जमने के मामले बहुत ही दुर्लभ : डब्ल्यूएचओ अधिकारी

जिनेवा, 17 मार्च (एपी) टीकों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक शीर्ष विशेषज्ञ ने कहा है कि यदि स्वास्थ्य प्राधिकार कोविड-19 के एस्ट्राजेनेका टीके और रक्त के थक्के जमने के बीच कोई संबंध होने की पुष्टि कर देते हैं, तो भी लोगों को इस बारे में आश्वस्त रहना चाहिए कि ऐसे मामले बहुत ही दुर्लभ हैं।

डब्ल्यूएचओ के टीकाकरण एवं टीका विभाग की प्रमुख डॉ केट ओ ब्रायन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी और यूरोपियन मेडिसींस एजेंसी (यूरोपीय औषधि एजेंसी) रक्त के थक्के जमने और एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक के बीच संबंध होने की संभावना की जांच करने की कोशिश कर रही है।

संभावित दुष्प्रभावों के चलते कुछ यूरोपीय देशों ने एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

डब्ल्यूएचओ की एक समिति इस मुद्दे की पड़ताल कर रही है।

ओ ब्रायन ने बुधवार को संवाददात सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अन घटनाओं और टीके के बीच संबंध होने के बारे में समिति चाहे किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचे, लोगों को इस बारे में निश्चिंत रहना चाहिए कि ये (रक्त के थक्के जमने के मामले) दुर्लभ घटनाएं हैं।’’

डब्ल्यूएचओ और औषधि एजेंसी, दोनों के ही बुधवार या बृहस्पतिवार को अद्यतन सिफारिशें पेश करने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid-19 vaccine blood clotting cases are very rare: WHO official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे