COVID-19 Outbreaks: इस देश में 'कोरोना वायरस' से पहली मौत, राष्ट्रपति ने की घरों में रहने की अपील

By भाषा | Updated: March 29, 2020 17:45 IST2020-03-29T17:45:45+5:302020-03-29T17:45:45+5:30

इस देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 304 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से ये पहली मौत है।

COVID-19 Outbreaks: Uruguay reports first coronavirus-linked death | COVID-19 Outbreaks: इस देश में 'कोरोना वायरस' से पहली मौत, राष्ट्रपति ने की घरों में रहने की अपील

COVID-19 Outbreaks: इस देश में 'कोरोना वायरस' से पहली मौत, राष्ट्रपति ने की घरों में रहने की अपील

उरुग्वे में कोरोना वायरस के संक्रमण से शनिवार को पहली मौत हुई। सरकार ने बताया कि मृतक पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी थे। यहां अब तक इस वायरस के 300 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं।

राष्ट्रपति के सचिव अल्वारो डेलगाडो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ उरुग्वे में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत की घोषणा करते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है।’’

उन्होंने मृतक का नाम रोडोल्फो गोंजालेज रिसोट्टो बताया। डेलगाडो ने बताया कि गोंजालेज रिसोट्टो कोरोना वायरस संक्रमकित उन नौ मरीजों में शामिल थे जो गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे।

राष्ट्रपति लुइस लाक्ले पौ ने ट्विटर के जरिये रिसोट्टो की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए लोगों से अपना ख्याल रखने और घर पर ही रहने की अपील की। उल्लेखनीय है कि उरुग्वे में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 304 मामलों की पुष्टि हुई है।

Web Title: COVID-19 Outbreaks: Uruguay reports first coronavirus-linked death

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे