Coronavirus: कोरोना से निपटने में ब्रिटेन ने दिखाई पाकिस्तान से हमदर्दी, देगा 26.7 करोड़ पाउंड की सहायता
By भाषा | Updated: April 19, 2020 05:39 IST2020-04-19T05:38:55+5:302020-04-19T05:39:05+5:30
ब्रिटेन ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 26.7 करोड़ पाउंड की सहायता देगा। यह राशि आवश्यक स्वास्थ्य सेवा और गरीबों की सहायता के लिए दी जाएगी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)
Highlightsब्रिटेन ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 26.7 करोड़ पाउंड की सहायता देगा। यह राशि आवश्यक स्वास्थ्य सेवा और गरीबों की सहायता के लिए दी जाएगी।
ब्रिटेन ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 26.7 करोड़ पाउंड की सहायता देगा। यह राशि आवश्यक स्वास्थ्य सेवा और गरीबों की सहायता के लिए दी जाएगी।
इस्लामाबाद स्थित ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के दौरान पाकिस्तान के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उठाये गए कदमों के तहत यह रकम पहली किश्त है।
वक्तव्य में कहा गया है कि इस रकम के इस्तेमाल से पाकिस्तान में आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं में कमी नहीं आएगी और कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का पता लगाने में तेजी आएगी।
वक्तव्य में कहा गया है कि यह राशि पाकिस्तान के 27 जिलों के लोगों की सहायता के लिए दी गई है।