कोरोना वायरस: चीन के इस शहर में लगी कुत्ते-बिल्ली का मांस खाने पर रोक, पहली बार हुआ ऐसा

By निखिल वर्मा | Updated: April 3, 2020 12:15 IST2020-04-03T12:07:08+5:302020-04-03T12:15:49+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीन के एक शहर में पहली बार कुत्ते-बिल्ली के मांस खाने पर रोक लगा दी है.

coronaviurs Chinese city of Shenzhen has banned the eating of dogs and cats due to covid 19 | कोरोना वायरस: चीन के इस शहर में लगी कुत्ते-बिल्ली का मांस खाने पर रोक, पहली बार हुआ ऐसा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsचीन सरकार फरवरी महीने में वन्य जीवों के व्यापार और जंगली जानवरों के मांस खाने पर प्रतिबंध लगा चुकी हैचीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए भालूओं के पित्त का इस्तेमाल होता रहेगा.

चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस (Covid-19) पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। दुनिया भर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख पार चली गई जबकि 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है तो कई जगह सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। यह बीमारी कैसी फैली अब तक इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन कुछ लोग इसे जानवरों के मांस खाने से जोड़ रहे हैं। इस बीच चीन के शहर शेज्ने शहर में कुत्ते और बिल्लियों का मांस खाने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा करने वाला चीन का ये पहला प्रांत है।

चीन में कोरोना वायरस का कहर

चीन में कोरोना वायरस का पहला केस 1 दिसंबर 2019 को आया था और अब तक यहां 81,620 केस आए जिसमें 3322 लोगों की मौत हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में यह वायरस वुहान के हन्नान प्रांत के सी-फूड मार्केट से फैला है। जहां एक झींगा मछली बेचने वाली 57 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से कोरोना वायरस का संबंध जानवरों के मांस के आहार बताया जाने लगा। हालांकि इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है।

1 मई से लागू होगा प्रतिबंध

चीन सरकार ने फरवरी महीने में वन्य जीवों के व्यापार और जंगली जानवरों का मांस खाने पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन शेन्जेन शहर में कुत्तों और बिल्लियों के मांस को भी बैन कर दिया गया है। यहां नया कानून 1 मई से प्रभाव में होगा। बता दें कि चीन में हर साल एक करोड़ कुत्तों और 40 लाख बिल्लियों को मार दिया जाता है। ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनल  के अनुसार एशियाई देशों में मांस के लिए हर साल 3 करोड़ कुत्तों को मारा जाता है।

बीबीसी में छपी रिपोर्ट के अनुसार शेन्जेन सरकार ने कहा है कि कुत्ते और बिल्लियां पालतू जानवरों के तौर पर इंसानों के सबसे नजदीक है। पालतू जानवरों के मांस खाने पर विकसित देशों, हांगकांग और ताइवान में पाबंदी लगाई जाती रही है। यह प्रतिबंध मानव सभ्यता के अनुकूल हैं।

वहीं चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज के लिए बनाई जाने वाली दवा में भालू के पित्त का इस्तेमाल करने की इजाजत दे रखी है। चीन में भालू के पित्त का इस्तेमाल लंबे पथरी और लिवर की बीमारियों के इलाज के लिए देसी दवाओं के तौर पर होता रहा है।

 

Web Title: coronaviurs Chinese city of Shenzhen has banned the eating of dogs and cats due to covid 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे