कोविड-19ः पाकिस्तान में टूटे रिकॉर्ड, एक ही दिन में सर्वाधिक 153 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 1,71,000 के पार

By भाषा | Updated: June 20, 2020 17:44 IST2020-06-20T17:44:02+5:302020-06-20T17:44:02+5:30

पाकिस्तान में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रहा है। आज सभी रिकॉर्ड टूट गए। एद दिन में 153 लोगों की मौत हुई है। वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 1,71,000 के आंकड़े को पार कर गई।

Coronavirus who covid-19 Broken record Pakistan highest 153 deaths single day infectious figures cross 1,71,000 | कोविड-19ः पाकिस्तान में टूटे रिकॉर्ड, एक ही दिन में सर्वाधिक 153 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 1,71,000 के पार

बलूचिस्तान में 9,162, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,253 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 803 मामले सामने आए हैं।

Highlights24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,604 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,71,665 तक पहुंच गया। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक 63,504 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि करीब तीन महीने बाद शनिवार से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचलान शुरू किया जाएगा।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में शनिवार को अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक कोविड-19 के 153 मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 1,71,000 के आंकड़े को पार कर गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,604 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,71,665 तक पहुंच गया। वहीं, 153 मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,382 हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अब तक 63,504 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में सामने आए कुल मामलों में से सिंध में 65,163 मामले, पंजाब में 64,216, खैबर पख्तूनख्वा में 20,790, इस्लामाबाद में 10,279, बलूचिस्तान में 9,162, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,253 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 803 मामले सामने आए हैं। इस बीच, पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि करीब तीन महीने बाद शनिवार से देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचलान शुरू किया जाएगा।

सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 41,833 हुई

सिंगापुर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,833 तक पहुंच गई, जिनमें से अधिकतर अन्य देशों से आए श्रमिक हैं। एक दिन पहले ही शहर-राज्य में मॉल, रेस्त्रां और अन्य गैर-जरूरी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को करीब दो महीने से अधिक समय बाद दोबारा खोले जाने की अनुमति दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने शुरुआती दैनिक अपडेट में कहा कि 218 नए मामलों में से दो सामुदायिक मामले हैं जबकि बाकी मामले विदेशी श्रमिक आश्रय गृह (डॉर्मिटरी) में रहने वाले लोग हैं, जिन्हें काम करने की अनुमति प्राप्त है।

शुक्रवार को कामकाज शुरू करने के दूसरे चरण के बाद पूरे सिंगापुर में दुकानों, भोजन और शराब की दुकानों आदि को ग्राहकों के लिए दोबारा खोल दिया गया। दिन की शुरुआत में बेहद कम लोग नजर आए क्योंकि दुकानदार ऐहतियात के साथ दुकानों पर आ रहे थे। हालांकि, दिन गुजरने के साथ ही मॉल के प्रवेश द्वार और कुछ दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, करीब दो महीने बाद खुले रेस्त्रां लोगों से भरे हुए दिखे क्योंकि लंबे समय से लोग घरों में ही रहने को मजबूर थे। इस दौरान, रेस्त्रां में एक समूह में केवल पांच लोगों को ही साथ खाना खाने की इजाजत दी गई और मेजों के बीच करीब एक मीटर की दूरी बरकरार रखी गई। खेल के मैदान और समुद्री किनारे भी लोगों के लिए खोल दिए गए जबकि लाइब्रेरी, संग्रहालय और कैंपिंग साइट फिलहाल बंद ही रहेंगे। 

Web Title: Coronavirus who covid-19 Broken record Pakistan highest 153 deaths single day infectious figures cross 1,71,000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे