लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: 85000 हजार केसों के साथ अमेरिका ने चीन-इटली को पीछे छोड़ा, न्यूयॉर्क में आज 100 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Updated: March 27, 2020 07:39 IST

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर वुहान बनता जा रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 100 मौतें हुई हैं. न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 38 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के अब तक 5.31 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस से 24000 मौतें हुई हैं.पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं

कोरोना वायरस के सबसे अधिक पॉजिटिव केसों के मामलों में चीन-इटली को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका पहले स्थान पर पहुंच गया है। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 85,000 पार चले गए हैं और अब तक 1295 लोगों की मौत हुई है।  न्यूयॉर्क शहर में हालात बदतर होते जा रहे हैं। यह शहर देश में कोविड-19 का केंद्र बन चुका है। अभी तक न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 38,500 को पार कर गई और कम से कम 466 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क में आज सौ लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा न्यू जर्सी में 6876 मामले सामने आए और 81 लोगों की मौत हुई। कैलिफोर्निया में करीब 4000 मामले सामने आए और 82 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला वाशिंगटन से सामने आया है। वहां संक्रमित लोगों की संख्या 3207 है और 147 लोग जान गंवा चुके हैं।

फ्रांस में कोरोना वायरस से  365 और लोगों की मौत

फ्रांस में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 वर्षीय एक किशोरी सहित 365 लोगों की मौत हो गई। यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है। फ्रांस में वायरस से कुल 1696 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। इसमें उन मृतकों की संख्या शामिल नहीं है जिनकी घरों या रिटायरमेंट होम में मौत हुई है। फ्रांस में अभी तक 29155 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि अधिक खतरा वाले रोगियों की जांच रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है। 

स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4300 के पार

स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के भीतर 718 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 4365 हो गई है। स्पेन में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 57,786 है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली के बाद स्पेन में हुई हैं। स्पेन में 14 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लागू करने और संसद द्वारा इसे बढ़ाकर 11 अप्रैल तक करने के बावजूद संक्रमण और मौतों की संख्या में इजाफा जारी है।

स्पेनिश अधिकारियों ने विशेषकर इस सप्ताह हालात खराब रहने की चेतावनी दी है। अकेले मेड्रिड क्षेत्र में महामारी का दुष्प्रभाव बेहद ज्यादा है। यहां राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 17,166 संक्रमितों के साथ करीब एक तिहाई संक्रमण के मामले हैं जबकि 2,090 मौतों के साथ करीब आधी मौत के मामले इस क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी संक्रमित हैं।

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6200 नये मामले

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6200 नये मामले सामने आए हैं। इटली में वायरस से संक्रमण के मामले 80589 हो गए हैं जो चीन के सिर्फ 800 कम है। इटली में पिछले 24 घंटे में 700 से ज्यादा मौत हुई है जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8215 हो गई है जो दुनिया भर में सर्वाधिक है।

पिछले 24 घंटे में 60000 नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और करीब 2800 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 17 हजार मामले अमेरिका में आए हैं। अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर वुहान बनता जा रहा है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका853771295
चीन813403292
इटली805898215
स्पेन577864365
जर्मनी 43938267
ईरान294062234
फ्रांस291551696
स्विट्जरलैंड11811192
इंग्लैंड11658578
दक्षिण कोरिया9241131

 

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 24000 मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 198 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 5.31 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 24000 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

19 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 3.64 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.23 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 19357 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 694 मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 647 भारतीय हैं जबकि 47 विदेशी नागरिक हैं। भारत में 27 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में यह वायरस फैल चुका है। इस वायरस से भारत में 16 लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाचीनइटलीईरानइंडियासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद