Coronavirus Update: ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 596 लोगों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या हुई 16060

By भाषा | Updated: April 19, 2020 19:47 IST2020-04-19T19:47:54+5:302020-04-19T19:47:54+5:30

ब्रिटेन में हर रोज सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमण की वजह से मर रहे हैं।

Coronavirus update: 596 more deaths due to corona virus infection in UK, number of infected 16060 | Coronavirus Update: ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 596 लोगों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या हुई 16060

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे, जिन्हें टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।यूरोप में कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में से एक ब्रिटेन भी है।

लंदन: ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 596 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,060 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,060 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि 18 अप्रैल, शाम पांच बजे तक अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों में से अभी तक 16,060 लोगों की मौत हुई है।  

Web Title: Coronavirus update: 596 more deaths due to corona virus infection in UK, number of infected 16060

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे