Coronavirus Update: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने आए, कुल 7993 लोग संक्रमित

By भाषा | Updated: April 19, 2020 18:36 IST2020-04-19T18:36:02+5:302020-04-19T18:36:02+5:30

पाकिस्तान में अबतक 98,522 लोगों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 7,847 लोगों की जांच की गई है।

Coronavirus update: 514 new cases of corona virus infection in Pakistan, 7993 people infected | Coronavirus Update: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने आए, कुल 7993 लोग संक्रमित

Coronavirus Update: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने आए, कुल 7993 लोग संक्रमित

Highlightsदेश में अबतक 1,868 लोग ठीक हो चुके हैं। पाकिस्तान, कुछ विदेशी उड़ान सेवाओं को विदेश में फंसे 40 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को वतन वापस लाने की अनुमति देगा।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,993 हो गई है। इनमें से 159 रोगी दम तोड़ चुके हैं। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि अधिकतर नए मामले पंजाब और सिंध प्रांतों से सामने आए हैं। इसके अलावा इन प्रांतों में बीते 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, ''पंजाब में अबतक 3,649, सिंध में 2,355, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,137, बलूचिस्तान में 376, गिलगित-बाल्तिस्तान में 257, इस्लामाबाद में 171 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 48 मामले सामने आए हैं।''

पाकिस्तान में अबतक 98,522 लोगों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 7,847 लोगों की जांच की गई है। मंत्रालय ने कहा कि अबतक 1,868 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान, कुछ विदेशी उड़ान सेवाओं को विदेश में फंसे 40 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को वतन वापस लाने की अनुमति देगा।

अनिवासी पाकिस्तानी मामलों के सलाहकार जुल्फी बुखारी ने कहा, ''अमेरिका में फंसे लोगों को कतर एयरवेज के विमानों से दोहा लाया जाएगा और पाकिस्तान सरकार ने उन्हें यहां लाने के लिये विशेष इंतजाम कर रखे हैं।'' 

Web Title: Coronavirus update: 514 new cases of corona virus infection in Pakistan, 7993 people infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे