Coronavirus: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- वायरस से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करें नेता

By भाषा | Updated: April 25, 2020 05:39 IST2020-04-25T05:39:32+5:302020-04-25T05:39:32+5:30

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोविड-19 के खतरे से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय नेताओं की एकजुटता के साथ ही निजी क्षेत्र, मानवाधिकार संगठनों एवं अन्य हिस्सेदारों को एक साथ आने का आह्वान किया।

Coronavirus: UN says Leaders should work together to tackle the virus | Coronavirus: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- वायरस से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करें नेता

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसंयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूरोपीय यूनियन के नेताओं समेत अन्य देशों से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर इससे निपटने की बात कही।उनके साथ सह-मेजबान के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसस और बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन आदि शामिल रहे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूरोपीय यूनियन के नेताओं समेत अन्य देशों से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर इससे निपटने की बात कही। गुतारेस ने एक वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही।

उनके साथ सह-मेजबान के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसस और बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन आदि शामिल रहे।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोविड-19 के खतरे से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय नेताओं की एकजुटता के साथ ही निजी क्षेत्र, मानवाधिकार संगठनों एवं अन्य हिस्सेदारों को एक साथ आने का आह्वान किया।

गुतारेस ने कहा कि वैश्विक हालात के मद्देनजर लोगों के स्वास्थ्य को बचाने के लिए इतिहास में अब तक के सबसे बड़े प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जिंदगियां बचाने के लिए जूझ रहे हैं।

Web Title: Coronavirus: UN says Leaders should work together to tackle the virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे