Coronavirus: युद्ध ग्रस्त सीरिया के सिर पर मंडरा रहा कोरोना वायरस का खतरा, रोज हो रहे हैं केवल 100 टेस्ट

By भाषा | Updated: April 13, 2020 13:14 IST2020-04-13T13:13:29+5:302020-04-13T13:14:08+5:30

सीरिय में कोरोना वायरस का खतरा भारी तबाही ला सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार सीरिय में स्पताल मौजूदा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं और टेस्ट भी बहुत कम मात्रा में हो रहे हैं।

Coronavirus threat in war ravaged Syria where only 100 test happening everyday | Coronavirus: युद्ध ग्रस्त सीरिया के सिर पर मंडरा रहा कोरोना वायरस का खतरा, रोज हो रहे हैं केवल 100 टेस्ट

सीरिया के सिर पर अब कोरोना का भी खतरा (फाइल फोटो)

Highlightsसीरिया में अभी तक दो मौत और 19 संक्रमितों की पुष्टि हुई हैबहुत कम टेस्ट होने से कोरोना के कम मामले सामने आने का अंदेशा, केवल 100 टेस्ट हो रहे हैं यहां

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने की यूरोप और अमेरिका की कोशिशों के बीच विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि युद्धग्रस्त सीरिया में आपदा सिर पर खड़ी है जहां अस्पताल मौजूदा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं और स्वस्च्छता की स्थितियां भी बेहद खराब हैं।

वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर में 18 लाख लोगों को संक्रमित किया है और करीब 1,12,000 लोगों की जान ले ली है। सीरिया में वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत दमिश्क सरकार ने सीमाएं बंद कर दी हैं, प्रांतों के बीच आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है और स्कूल एवं रेस्तरां बंद कर दिए हैं।

आधिकारिक संख्या कम है जहां दो मौत और 19 संक्रमितों की पुष्टि हुई है लेकिन केवल 100 मरीजों की रोजाना जांच हो रही है और उनमें भी आधे से ज्यादा जांच राजधानी दमिश्क में हो रही हैं और जहां सरकार ने करीब दशक भर चले गृह युद्ध के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों पर नियंत्रण पा लिया है। वहीं कुछ इलाके अब भी अंकारा समर्थित विद्रोहियों और कुर्द लड़ाकों के कब्जे में हैं।

विशेषज्ञ दमिश्क पर राजनीतिक उद्देश्यों से मृतक संख्या कम करने का आरोप लगा रहे हैं। लंदन के थिंक टैंक चैटहम हाउस के वरिष्ठ परामर्शी शोधार्थी जकी मेहची ने कहा, “चिकित्सा स्टाफ का मानना है कि सीरिया में कई लोग वायरस के लक्षणों के साथ मर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “लेकिन सुरक्षा एजेंसियां उनसे इसका जिक्र नहीं करने को कह रही हैं, खासकर मीडिया के सामने।” लंदन में रणनीतिक अध्ययन के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थान में पश्चिम एशिया के विश्लेषक एमिले होकायम ने कहा, “यह बड़ी आपदा का संकेत है।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक 2019 के अंत तक दो तिहाई से भी कम अस्पताल चल रहे थे और 2011 में युद्ध शुरू होने के बाद से 70 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी यहां से भाग गए। रेड क्रॉस अंतरराष्ट्रीय समिति ने आगाह किया कि इदलिब में विस्थापितों के लिए बने शिविरों में सामाजिक दूरी असंभव है और विद्रोहियों के कब्जे वाला यह प्रांत वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले से ही मानवीय संकट से गुजर रहा है।

Web Title: Coronavirus threat in war ravaged Syria where only 100 test happening everyday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे