Coronavirus: कोरोना वायरस के डर से महारानी एलिजाबेथ ने छोड़ा बकिंघम पैलेस, जानें अब कहां रह रही हैं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 16, 2020 05:57 IST2020-03-16T05:57:15+5:302020-03-16T05:57:15+5:30

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बकिंघम पैलेस से स्थानांतरित करने का फैसला महल के मध्य लंदन में होने, उस इलाके में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के कार्यरत होने और नियमित तौर पर आगंतुकों के आने की वजह से लिया गया है.

Coronavirus: Queen Elizabeth left Buckingham Palace for fear of Corona virus | Coronavirus: कोरोना वायरस के डर से महारानी एलिजाबेथ ने छोड़ा बकिंघम पैलेस, जानें अब कहां रह रही हैं

महारानी एलिजाबेथ

Highlightsब्रिटेन 1,140 से अधिक लोगों के संक्रमित होने के बाद कड़े कदम उठा रहा है.ऐसी भी संभावना है कि एलिजाबेथ द्वितीय को लंदन लाने के बजाय थोड़े से कर्मचारियों के साथ सैंड्रिंघम ले जाया जा सकता है.

लंदन: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आधिकारिक आवास बकिंघम पैलेस छोड़ विंडसर कैसल चली गई हैं.  महारानी ने यह कदम देश में कोरोना वायरस से करीब 21 लोगों की मौतों के बीच 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को पृथक रखने जैसी योजना के बीच उठाया है. आने वाले हफ्तों में 93 वर्षीय महारानी और 98 वर्षीय उनके पति प्रिंस फिलिप को नॉरफॉल्क स्थित शाही सैंड्रिंघम एस्टेट में पृथक रखे जाने की संभावना है.

ब्रिटेन 1,140 से अधिक लोगों के संक्रमित होने के बाद कड़े कदम उठा रहा है. बकिंघम पैलेस ने महारानी के कार्यक्रमों को रद्द करने की जानकारी देने के लिए जारी विज्ञप्ति में कहा, '' उचित सलाह के आधार पर अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जा रही है.'' खबरों के मुताबिक महारानी को बकिंघम पैलेस से स्थानांतरित करने का फैसला महल के मध्य लंदन में होने, उस इलाके में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के कार्यरत होने और नियमित तौर पर आगंतुकों के आने की वजह से लिया गया.

कुछ अन्य खबरों में कहा गया कि महारानी को लंदन वापस लाने से पहले स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाएगी और ऐसी भी संभावना है कि उन्हें लंदन लाने के बजाय थोड़े से कर्मचारियों के साथ सैंड्रिंघम ले जाया जा सकता है. 'द सन' अखबार ने शाही सूत्रों के हवाले से कहा, '' महारानी की सेहत ठीक है लेकिन यह समझा गया कि उन्हें बकिंघम पैलेस से दूर रखना सबसे बेहतर है.''

सेशल्स में दो मामलों की पुष्टि विक्टोरिया (सेशल्स): सेशल्स में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है और अब यह विषाणु अफ्रीका के 25 देशों में फैल चुका है. ये देश कुछ समय पहले तक इस महामारी से काफी हद तक अछूते थे. जनस्वास्थ्य आयुक्त जूडे जेडोन ने शनिवार देर शाम घोषणा की कि 11 मार्च को इटली से लौटे दो नागिरकों में इस विषाणु की पुष्टि हुई है.यह विषाणु हाल के दिनों में अफ्रीकी देशों में तेजी से फैला है. रवांडा, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, भूमध्य क्षेत्रीय गुयाना, मॉरीटेनिया ने शनिवार को अपने-अपने पहले मामले की जानकारी दी. इथियोपिया और केन्या में भी संक्रमण दर्ज किए गए हैं.

कजाखस्तान ने आपातकाल की घोषणा नूर-सुल्तान: कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की, जिससे यात्रा और व्यापारिक गतिविधियों और अधिक सीमित हो गई है.

कजाखस्तान में इस समय कोविड-19 के केवल 8 मामले सामने आए हैं. राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव के आदेश के अनुसार नए उपायों का एक महीने के लिए पालन होगा. सिनेमाघर आदि मनोरंजन केंद्र बंद रहेंगे. पड़ोसी उज्बेकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया.

Web Title: Coronavirus: Queen Elizabeth left Buckingham Palace for fear of Corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे