लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: 10 लाख से ज्यादा हुए मामले, बीते 24 घंटे में 79747 नए केस और 5974 की मौत

By निखिल वर्मा | Updated: April 3, 2020 09:44 IST

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि 53 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर के 204 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 1,015,754 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 53,203 लोगों की मौत हो चुकी है.

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में कोरोना वायरस के 2.45 लाख केस सामने आ चुके हैं, यहां अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 2500 से ज्यादा मौतें सिर्फ न्यूयॉर्क में हुईइटली, स्पेन, अमेरिका और फ्रांस में 5000 या उससे ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के दुनिया भर में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई है और रिकॉर्ड 79747 नए केस दर्ज किए गए हैं। नए केस के मामले में अमेरिका एक बार सिर्फ टॉप पर रहा है, यहां 29 हजार ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से 5974 मौतें भी हो गयी हैं। फ्रांस में सबसे ज्यादा 1355 मौतें हुई हैं।

अमेरिका की स्थिति बेहद खराब

सबसे बुरी स्थिति अमेरिका की है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 968 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है और यहां मौतों का आंकड़ा 6000 पार चला गया है।

स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या दस हजार के पार पहुंची

स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 10,000 के पार पहुंच गई। सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 961 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,348 पहुंच गई है। इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। 

फ्रांस में चौबीस घंटे में 1355 लोगों की मौत

फ्रांस में गुरुवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 1355 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 5387 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका2450886075
इटली11524213915
स्पेन11206510348
चीन847941107
जर्मनी 77981931
फ्रांस591055387
ईरान504683160
इंग्लैंड337182921
स्विट्जरलैंड18827536
तुर्की18135356

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 53 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 204 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 10.01 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 53205 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 37 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 7.49 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 2.12 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 37654 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 2069 मामले

कोविड​​-19 मामलों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2069 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 1860 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 155 लोग ठीक हो चुके हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2400 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 2421 पहुंच गई। अबतक कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई है जबकि 125 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 9 लोगों की हालत नाजुक है। 

बेल्जियम में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंची

बेल्जियम में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को एक हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश में कोरोना वायरस से 1,011 लोगों की मौत हुई है और आधिकारिक तौर पर 15,348 मामले दर्ज किये गये है। सरकारी स्वास्थ्य प्रवक्ता डा. इमैनुएल आंद्रे ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस से मारे गये 93 प्रतिशत मामलों में लोगों की उम्र 65 से अधिक थी।’’ इस सप्ताह की शुरूआत में आंद्रे ने कोरोना वायरस से 12 वर्षीय लड़की की मौत की पुष्टि की थी। बेल्जियम ने यूरोप के अपने पड़ोसियों की तरह ही राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया हुआ है और रेस्तरां, बार और गैर जरूरी फर्म और स्कूल बंद है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?