Coronavirus: यूरोप में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा मामले, फ्रांस में 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई

By भाषा | Updated: April 20, 2020 05:46 IST2020-04-20T05:46:33+5:302020-04-20T05:46:33+5:30

रोग नियंत्रण यूरोपीय केंद्र (ईसीडीसी) ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 1,00,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: More than 1 lakh corona cases in Europe, 395 more deaths in France, Total 19718 dead | Coronavirus: यूरोप में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा मामले, फ्रांस में 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsरोग नियंत्रण यूरोपीय केंद्र (ईसीडीसी) ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 1,00,000 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को ईसीडीसी की वेबसाइट पर जारी तालिका के मुताबिक, महाद्वीप में स्पेन में सबसे अधिक 1,91,726 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान है।

रोग नियंत्रण यूरोपीय केंद्र (ईसीडीसी) ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 1,00,000 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को ईसीडीसी की वेबसाइट पर जारी तालिका के मुताबिक, महाद्वीप में स्पेन में सबसे अधिक 1,91,726 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान है।

इसके मुताबिक, यूरोप में इटली में सबसे अधिक 23,277 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम का स्थान है। तालिका के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के दुनियाभर में सामने आए कुल मामलों में करीब आधे मामले यूरोप से ही हैं। इसी तरह, आधी से अधिक मौतें भी इसी महाद्वीप में हुई हैं। एपी शफीक सुभाष सुभाष

फ्रांस में कोरोना वायरस से 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई

फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को गत 24 घंटे में 395 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 19,718 तक पहुंच गई है। हालांकि, नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमॉन ने पत्रकारों बताया कि 395 मृतकों में 227 ने अस्पताल में और 168 ने नर्सिंग होम में दम तोड़ा। इसके साथ देश में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले वालों की संख्या 19,718 हो गई है।

Web Title: Coronavirus: More than 1 lakh corona cases in Europe, 395 more deaths in France, Total 19718 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे