लाइव न्यूज़ :

कोविड-19: पाकिस्तान में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 6,397 केस, कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,933

By भाषा | Updated: June 12, 2020 14:21 IST

पाकिस्तान में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। आज तो सभी रिकॉर्ड टूट गए। देश भर एक दिन में 6397 मामले दर्ज किए। पिछले 24 घंटे में 107 लोगों की मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देरिकॉर्ड इजाफा ऐसे दिन सामने आया है जब पाकिस्तान सरकार संसद में 2020-21 वित्त वर्ष का बजट संसद में पेश करने जा रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.38 प्रतिशत गिरावट होने की बात कही गई है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 107 लोगों की मौत हो गई।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,933 हो गई।

संक्रमण का यह रिकॉर्ड इजाफा ऐसे दिन सामने आया है जब पाकिस्तान सरकार संसद में 2020-21 वित्त वर्ष का बजट संसद में पेश करने जा रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.38 प्रतिशत गिरावट होने की बात कही गई है, जिसके लिए अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण को मुख्य वजह बताते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 107 लोगों की मौत हो गई। अब तक देश में 40,247 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पंजाब प्रांत में संक्रमण के 47,382 मामले सामने आए हैं। इसके बाद सिंध में 46,828, खैबर-पख्तुनख्वा में 15,787, बलूचिस्तान में 7,673, इस्लामाबाद में 6,699, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,030 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 534 मामले हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल 809,169 जांच अब तक हुए हैं जिसमें से पिछले 24 घंटे में ही रिकॉर्ड 28,344 जांच किए गए।’’ संसद में शुक्रवार को बजट पेश किया जाना है लेकिन इस दौरान सदस्यों की संख्या कम रहने की संभावना है। विपक्षी नेता शहबाज शरीफ सहित कई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। आर्थिक मामलों के सलाहकार डॉक्टर अब्दुल हफीज शेख ने बृहस्पतिवार को आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस की वजह से तीन ट्रिलियन का नुकसान हुआ है।

पाकिस्तान सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए समग्र रणनीति का कर रही पालन

पाकिस्तान के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने नियमित अवधि पर दो सप्ताह का सख्त लॉकडाउन लागू करने की डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के पालन करने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए एक ‘समग्र’ रणनीति पर अमल कर रही है।

 स्वास्थ्य मामलों पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक डॉ जफर मिर्जा ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए समग्र रणनीति पर अमल कर रही है। मिर्जा ने कहा, ‘‘हमने नागरिकों के हित में सर्वश्रेष्ठ निर्णय लिए हैं। हमें जीवन और आजीविका के बीच संतुलन बनाने के लिए सख्त नीतिगत विकल्प चुनना है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सचेत रूप से, लेकिन क्रमिक रूप से लॉकडाउन को कम किया लेकिन दुकानों, उद्योगों, मस्जिदों और सार्वजनिक परिवहन में मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुपालन पर पूरा ध्यान दिया।

पिछले सप्ताह पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि वायरस पूरे देश में फैल गया है, और बड़े शहरों में बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। लॉकडाउन में ढील के बाद संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। उसने पाकिस्तान को 10 सबसे अधिक प्रभावित देशों में गिना था। 

टॅग्स :कोरोना वायरसपाकिस्तानइमरान खानकोविड-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?