Coronavirus: जापानी क्रूज जहाज के तीसरे यात्री की मौत, संक्रमण के 57 और मामले सामने आये

By भाषा | Updated: February 24, 2020 04:30 IST2020-02-24T04:30:41+5:302020-02-24T04:30:41+5:30

जहाज पर संक्रमण के 57 और मामले सामने आये हैं। बयान के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद डायमंड प्रिंसेस पर सवार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Coronavirus: Japanese cruise ship's third passenger dies, 57 more infections reported | Coronavirus: जापानी क्रूज जहाज के तीसरे यात्री की मौत, संक्रमण के 57 और मामले सामने आये

जहाज को पृथक खड़ा किए जाने के बावजूद इस पर सवार 691 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 

Highlightsप्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार तीसरे यात्री की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। बयान में व्यक्ति की मौत का कारण 'निमोनिया' बताया गया है।

जापान में पृथक खड़े किए गए डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार तीसरे यात्री की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने मृतक की पहचान करीब 80 वर्षीय जापानी व्यक्ति के रूप में की।

मंत्रालय ने बताया कि जहाज पर संक्रमण के 57 और मामले सामने आये हैं। बयान के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद डायमंड प्रिंसेस पर सवार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि, बयान में इस बारे में जानकारी नहीं दी गई कि पीड़ित की कब जांच की गई और कहां उसका इलाज किया गया। बयान में व्यक्ति की मौत का कारण 'निमोनिया' बताया गया है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को करीब 80 वर्षीय दो अन्य जापानी बुजुर्गों की मौत के बाद वायरस के संक्रमण से मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है। जहाज को पृथक खड़ा किए जाने के बावजूद इस पर सवार 691 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 

Web Title: Coronavirus: Japanese cruise ship's third passenger dies, 57 more infections reported

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे